
पहचान लो, ये वही उचक्के हैं, जिनके हाथ लगी 15 किलो चांदी और 15 तोला सोना
विनोद चावड़ा/फतहनगर. कस्बे में बुधवार रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां से चोर 15 किलो चांदी और 15 तोला सोने के जेवर चुरा ले गए, जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है। चोरी की वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चार चोर नजर आए।
पुलिस ने बताया कि वारदात सब्जी मण्डी के सामने स्थित प्यारचन्द्र सोनी की जोगणिया ज्वेलर्स दो मंजिला शॉप पर हुई। चोर बुधवार रात करीब एक बजे छत के रास्ते दुकान में पहुंचे। तिजोरी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। गुरुवार सुबह प्यारचन्द्र सोनी दुकान पर आया तो दंग रह गया। देखा तो शो केस व तिजोरी का ताला टूटा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बीच बाजार चोरी की घटना सुनकर दुकान के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। दुकान संचालक प्यारचन्द्र ने बताया कि दुकान में शो केस व तिजोरी में लगभग १५ किलो चांदी और 150 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे। थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
फुटेज में दिखा हुलिया
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंखाले तो चोरों का हुलिया सामने आया। चोर रात सवा एक बजे छत पर लगा शटर व दरवाजा तोड़ सीढिय़ों के रास्ते नीचे दुकान में घुसे थे। चारों चोरों में से दो ने नीचे रखे कांच के शो केस के लॉकर औजार से तोड़ जेवर समेटे। इसके बाद दीवार में फिट तिजोरी का लॉक तोड़ा।
पहले भी हुई वारदात
जोगणियां ज्वेलर्स पर दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। इससे पहले छह माह पूर्व ३ जुलाई यहां चोरी हुई थी। पहले भी चोर छत के रास्ते से ही दुकान में घुसे थे। उस समय डेढ़-दो लाख रूपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए थे। मामला थाने में दर्ज है।
Published on:
01 Feb 2019 02:28 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
