
सोशल मीडिया के जरिये पुलिस करेगी संवाद झल्लारा थाना पुलिस की अनूठी पहल
झल्लारा /भ्ाूूपेंद्र सरवर. आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर के ध्येय वाक्य से पहचाने जाने वाली पुलिस सोशल मीडिया के जरिये अब ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सकेगी।
इससे होगा ये कि थाना सर्कल के अन्र्तगत आने वाले सभी गांवों के आम नागरिक जुड़ सकेंगे । आज भी ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों में पुलिस का भय है। इसी वजह से ग्रामीण किसी भी घटना की जानकारी देने से कतराते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और न ही थाने जाना पड़ेगा और न ही पुलिस को फोन की घंटी करनी पड़ेगी । यह अनुूठी पहल झल्लारा थाना पुलिस ने की है।
थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि थाना पुलिस की ओर से ग्राम पंचायत के नाम से एक व्हाट्स अप ग्रुप बनाया जाएगा। जिसका एडमिन बीट कांस्टेबल होगा। बीट के अन्तर्गत आने वाले मोतबिर व ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा । जिसमें थाना सर्कल इन्चार्ज भी रहेंगे। इससे ग्रामीणों में जागरूकता आएगी और वे खुलकर खाकी तक अपनी बात कह सकें गे। व्हाट्सप गु्रप से गांवों में होने वाली घटना, दुर्घटना, वारदात या हादसे की जानकारी जल्द ही मिल जाएगी। पुलिस समय पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। ग्रामीण खुलकर मुखबिरी कर सकेंगे। पुलिस का दावा है कि इससे वारदातों में कमी आएगी।
पुलिस थाना एक नजर में
उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर सलूम्बर बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसके उत्तर दिशा में करीब 15 किमी दूर भबराना चौकी व पश्चिम दिशा में ईन्टाली खेड़ा अस्थायी चौकी है । थाना सर्कल के अन्र्तगत 24 पंचायतों के 90 गांव हैं, जो थाना मुख्यालय से प्रतापगढ़ के पारसोला थाना बॉर्डर, सेमारी के रठोड़ा , डूंगरपुर के आसपुर थाने के व सलूम्बर के देवगांव बॉडर पर करीब तीस से चालीस किलोमीटर की परिधि में है ।
पुलिस थाना झल्लारा
कुल पद स्वीकृत रिक्त
सब इंसपेक्टर 1 0
एएस आई 1 0
हेड कांस्टेबल 4 1
कांस्टेबल 27 9
भबराना चौकी एएस आइ 1 0
हेड कांस्टेबल 1 1
कांस्टेबल 6 5
सभी गांवों के बीट कांस्टेबल ग्रुप बनाएंगे, जिसमें गंाव के अच्छे और मोतबिर लोगों को जोड़ा जाएगा। इसमें मंै भी रहूंंगा। ग्रामीण कोई भी समस्या खुलकर बता सकेंगे। ग्रामीण और पुलिस में सहभागिता बनी रहेगी, जिससे सीधा संवाद हो सकेगा। गंावों में होने वाली संदिग्ध गतिविधि की जानकारी ग्रुप के माध्यम से हम तक पहुंच पाएगी।
कपिल पाटीदार,
थानाधिकारी, झल्लारा
Updated on:
15 Jun 2018 07:40 pm
Published on:
15 Jun 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
