
सिर चढ़कर बोल रहा `जूडो का जादू, जज्बा, जूनून'
जिस खेल को खेलने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, वह उदयपुर के खिलाडि़यों को खूब भा रहा है। करीब ढाई दशक से उदयपुर में जूडो खेला जा रहा है। उदयपुर ने राजस्थान से लेकर देश को एक से एक नामी खिलाड़ी दिए है। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का हिस्सा तो बने लेकिन वहां से मेडल लाने का सपना अभी बाकी है। आने वाले दि नों में जूडो से शहर और जिले की प्रतिभाओं को खूब उम्मीद है। वर्तमान में उदयपुर में 600 से ज्यादा खिलाड़ी जूडो से जुडे़ हुए हैं।
----------
ऐसे हुई उदयपुर में जूडो की शुरुआत:जूडो प्रशिक्षक डॉ हिमांशु राजोरा ने बताया कि उदयपुर में एक सरकारी स्कूल से जूडो की शुरुआत हुई थी। शारीरिक शिक्षक आजम खान ने इसकी नींव रखी थी। वह अपनी स्कूल से ही बच्चों को नि:शुल्क जूडो का प्रशिक्षण देते थे। धीरे-धीरे उनके पास एक से दो और दो से चार खिलाड़ी होते हुए कारवां बढ़ता चला गया। अन्य वरिष्ठ खिलाडि़यों खिलाडि़यों में सुशील सेन, राजेन्द्र सिंह, डॉ हिमांशु राजोरा, डॉ धर्मेन्द्र राजोरा, किशन सोनी, मलकित कौर, चांदनी गौर, रेखा दीक्षित सहित कई खिलाड़ी रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडि़यों की लम्बी फहरिस्त है, इसमें करीब 200 खिलाडी है।
------
अभी ये खिलाड़ी कर रहे नाम
- गरिमा चौहान, लक्ष्यराजसिंह चौहान, उदीतांशु रानावत, छविसिंह राव, प्रियंका माली, हर्षिता पुष्करणा, दीपक डांगी, लव कुमावत, चाहत जैन, ज्योत्सना डांगी, सतीश डांगी आगे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन खिलाडि़यों ने नेशनल खेलो इंडिया लीग से लेकर, सब जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप, जूनियर स्टेट, वेस्ट जोन खेलो इंडिया, केडेट्स स्टेट जूडो चैम्पियनशिप, सीनियर स्टेट जूडो चैम्पियनशिप, स्कूल स्टेट व नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल हासिल किए हैं। इसके साथ ही चुन्नीलाल गमेती, मंजू गुर्जर, शोभालाल गमेती, डाली गमेती, गोविन्द गमेती, दिव्या पंवार, सोनाक्षी पंडित, भावना राठौड, प्रियासिंह, डोली सिंह, प्रणय सेन, मयूर पूर्बिया, मधुर पूर्बिया, निलेश खटीक, पार्थिक धाबाई, अंशू डांगी, मुकेश मीणा, लता धाबाई, खुशी पंवार सहित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं।
-------
ये खिलाड़ी पहुंचे अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में...उदयपुर से सुशील सेन व डॉ हिमांशु राजोरा कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप 2019 मास्टर इवेंट में खेल चुके हैं। चाहत जैन सीनियर एशियन चैम्पियनशिप कजा कुरेश मंगोलिया में खेल चुके हैं।, भव्य राज सोलंकी व हर्षित खांडेल वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेल चुके हैं।
- -----
ये है एकेडमी- जिला जूडो संघ, महाराणा भूपाल स्टेडियम गांधी ग्राउंड सब जूनियर, जूनियर की तैयारी, उस्ताद लक्ष्मणसिंह व्यायामशाला, सीनियर में जाने लायक बनने पर खिलाड़ी को महाराणा प्रताप खेलगांव जूडो ट्रेनिंग सेन्टर में तैयार किया जाता है। यहां नेशनल मेडलिस्ट को तैयार करते हैं। इसके अलावा उदयपुर में डियोमेनी एकेेडमी, श्री जी जूडो ट्रेनिंग सेंटर, मावली में भी एक एकेडमी संचालित है। अन्य निजी स्कूलों में भी संचालित है।
------
फिलहाल हम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उदयपुर में करवाने स्थानीय जूडो संघ तैयारी कर रहा है। इससे पूर्व भी दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवा चुके हैं।
मोहिता पंचोली, सचिव जिला जूडो संघ
------
हम अभी राजस्थान में जूडो में सबसे टॉप पर है। अब हमारी मंशा है कि हमारे खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नाम करें, आगे बढे। महाराणा प्रताप खेल गांव से लेकर अन्य एकेडमी भी जूनियर लेवल से ही बच्चों को तैयार कर रहे हैं, ताकि आगे बेहतरीन खिलाड़ी मिल सके।
डॉ हिमांशु राजोरा, जूडो प्रशिक्षक
Published on:
18 Apr 2023 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
