21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा में केवल 26 प्रतिशत रही उपस्थिति, आज भी होगी परीक्षा

आरपीएससी की ओर से हो रहा परीक्षा का आयोजन, दो पारियों में रविवार को भी होगी परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
exam_centre.jpg

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा का आयोजन शनिवार को हुआ। परीक्षा के लिए उदयपुर में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 7125 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन दोनों पारियों में महज 26 प्रतिशत ही उपस्थिति रही। रविवार को भी परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। इस भर्ती के माध्यम से नॉन टीएसपी के 134 पदों और टीएसपी के 6 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

परीक्षा में 60 मिनट पहले सेंटर पर करें रिपोर्ट

केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक पुख्ता जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात सेंटर पर एंट्री करने वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड नहीं होने पर मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

पहली पारी में पंजीकृत परीक्षार्थी - 7125

उपस्थित - 1895

अनुपस्थित - 5230

प्रतिशत - 26.60

दूसरी पारी में पंजीकृत परीक्षार्थी - 7125

उपस्थित- 1923

अनुपस्थित - 5202

प्रतिशत - 26.99