26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में दिखाई जाएगी जगजीत सिंह पर बनी फिल्म, 10 अक्टूबर को यहां किया जाएगा प्रदर्शन

कागज की कश्ती फिल्म का प्रदर्शन 10 को

2 min read
Google source verification
jagjit singh

उदयपुर . गजल सम्राट जगजीत सिंह पर मुंबई में बनी फिल्म कागज की कश्ती का रिलीज उनकी बरसी पर 10 अक्टूबर को शाम 7 बजे शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में होगा।
गजल एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ प्रेम भंडारी ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से होने वाले रिलीज कार्यक्रम में ख्यातनाम निदेशक ब्रह्मानंद सिंह और जगजीत सिंह के घनिष्ठ मित्र और सहायक कुलदीप देसाई भी मौजूद रहेंगे। सचिव डॉ.देवेन्द्र सिंह हिरन ने बताया कि दो घंटे छह मिनट की इस फिल्म में जगजीत सिंह के बचपन से लेकर आखिरी सफर तक के लम्हों सहित उनके बारे में कई नामचीन संगीतकारों, शायरों और फिल्मकारों की प्रतिक्रियाएं दिखाई गई हैं। इसके अलावा देश-विदेश में प्रस्तुत अनेक कार्यक्रमों के वीडियो क्लिप्स हैं।गौरतलब है कि गजल एकेडमी बरसों से शहर में गीत-संगीत से जुड़े गजल और मुशायरे जैसे कई कार्यक्रम करती रही है। नि:शुल्क कार्यशालाओं के जरिए युवाओं को गजल गायकी और उर्दू जुबान की तालीम देने के लिए भी प्रयासरत है। कोषाध्यक्ष अमित मोदी ने बताया कि फिल्म प्रदर्शन में समय की पाबंदी रहेगी और नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।

READ MORE: #mbhospital यहां बचपन खिलौनों से और माताएं मनोरंजन से महरूम

ये भी पढ़ें-

युवा मूर्तिशिल्पी भूपेश इस्तांबुल जाएंगे
उदयपुर . शहर के ख्यात मूर्तिकार भूपेश कावडिय़ा 4 अक्टूबर को तुर्की के इस्तांबुल शहर में अपनी पाषाण कला का प्रदर्शन करेंगे। कावडिय़ा ने बताया कि इस्तांबुल के मेयर के विशेष आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इस दौरान वे इस्तांबुल के सार्वजनिक स्थलों के सौन्दर्यकरण के लिए अपने मूर्तिशिल्प को स्थापित करेंगे। पब्लिक आर्ट कैम्पेन के तहत 21 दिनों तक चलने वाले इस सिम्पोजियम में भूपेश करीब 12 गुणा 12 फीट का मूर्तिशिल्प तैयार करेंगे जिसमें मानवीय संवेदनाओं के साथ सामाजिक सरोकारों की अभिव्यक्ति के प्रयास किए जाएंगे। गौरतलब है कि भूपेश इससे पहले भी विश्व के कई शहरों में समकालीन मूर्तिकार के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

चित्रकार दाहिमा 7 को अमृतसर में होंगे सम्मानित

उदयपुर. इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट, अमृतसर की ओर से होने वाली 83वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी -2017 में शहर के चित्रकार रविन्द्र दाहिमा के छापा चित्र च्हेल्पलेसज् को पुरस्कार के लिए चुना गया। पीले, भूरे तथा काले रंग से बने इस चित्र में कलाकार ने मां-बेटी की बेबसी और जीवन के त्राण को बड़ी कुशलता से उकेरा है। तूलिका कलाकार परिषद के सचिव तथा राउमावि-शिशवी में बतौर कला शिक्षक दाहिमा 7 अक्टूबर को अमृतसर में होने वाले समारोह में पुरस्कृत
किए जाएंगे।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग