13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : महाराणा को सपने में देख अकबर डर जाता था…..मेनार मेले में खचाखच भरे दर्शकों के बीच कवियों ने काव्य पाठ कर बांधा समा

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
kavi sammelan

video : बाजार में बरसा धन, हर्षाए व्यवसायियों के मन

उमेश मेनारिया/मेनार. बर्ड विलेज मेनार कस्बे के सिरोला की छापर में ग्राम पंचायत मेनार द्वारा आयोजित मेले में गत दिवस सुबह 3 बजे तक तक मेलार्थियों को रेलमपेल रही । इसी के चलते मेला समापन की तिथ‍ि को दो दिन आगे बढ़ाया गया । अम्बा माता पशु मेले का पांचवांं दिन कवियों के काव्य पाठ के नाम रहा। मेला प्रांगण प्रांगण में खचाखच भरे दर्शकों के बीच प्रमुख कवियों ने काव्य पाठ से समा बांधा। अम्बा माता पशु मेले में मशहूर कवियों की कविताओं ने उपस्थित दर्शकों को ढलती शाम से देर रात तक बांधे रखा। कवि सम्मेलन कार्यक्रम में अजातशत्रु ने माँ के आँचल से गंगा जमुना अविरल बनकर बहती है..... चाँदनी रात में अरमान दबाकर निकले .....अश्क बात ये पलकों को बताकर निकले वही भजन के गगन में मगन हो गए ...लागी लगन तो छगन हो गए देव दर्शन बहाने मिली अप्सरा जलोटा तो जड़ से पतन हो गए पाठ पर लोग खूब हसे ......दीपक पारीक ने गाय चराने वाले मैं यहां धर्म स्थापना कर डाली देश का है मगर लोग रावण के भी बाप हैं...कवयित्री एकता आर्य ने सरस्वती की वंदना ऐसा वरदान दो… से कविताओं का सिलसिला शुरू किया। तत्पश्चात कविता चलो साथ पानी पे पानी लिखेंगे, मैं हर इंसान को नजर से ताड़ लेती हूं, मैं गीतों की गंगा लेकर बीच आपके आई हूं, हंसता हुआ तिरंगा लेकर बीच आपके आई हूं से खूब वाह वाही लूटी। वही कवि अन्य कवि राजकुमार बादल ( गीतकार ) , शंकर सुखवाल ( वीर रस ) , सतीश आचार्य ( वीर रस ) , विजय विद्रोही ( हास्य ) एवम सूत्रधार हिम्मत सिह उज्ज्वल काव्य पाठ कर ऐसा समा बांधा की श्रोता अल सुबह 3 बजे तक डंटे रहे। कार्येक्रम का संचालन प्राचार्य राधेश्याम मेनारिया ने किया । कवि सम्मेलन कार्य्रकम के अथिति पुलिस उपाधीक्षक वल्लभनगर संजय कुमार , खेरोदा थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर थे । सरपंच गणपत लाल उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया , वार्ड पंच प्रहलाद दियावत ,दिनेश कलावत , जसवंत जैन , गोविंद लुणावत ने अथितियों एवम कवियों का स्वागत किया । सचिव सिमा रावल ने बताया की मेला स्थल पर डोलर , झूला , चकरी , मोत का कुआ , जादूगर शो, सर्कस देखने ग्रामीणों की भीड़ रही । वही खान-पान , व , मनिहारी श्रंगार , लोहे के समान, घरेलू समान, उन्नी वस्त्र कपड़े ,चाइना मार्केट एवम ऊनी वस्त्रो के आदि की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही । इस बार मेनार मेले में मनाएगे दीवाली उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया ने बताया की मेले में उमड़ी भीड़ और व्यापारियों की मांग पर मेला समापन तिथि 2 दिवस बड़ाई गई । अब मेला समापन 7 नवम्बर को होगा । मेले में दुर दराज से आये सेकड़ो व्यापारी इस बार दिवाली मेले में ही मनाएगे । इधर पंचायत की तरफ से निःशुल्क सुविधाओ को 2 दिन के लिए आगे बढ़ाया गया वही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात खेरोदा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वही आज मेला स्थल पर सांस्कृतिक सँध्या होगी ।