15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : विधानसभा चुनाव को लेकर वल्लभनगर में निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा स्तर पर चुनावी तैयारी में जुटा प्रशासन

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
bhatewar

विधानसभा चुनाव को लेकर वल्लभनगर में निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा स्तर पर चुनावी तैयारी में जुटा प्रशासन

हेमन्त आमेटा/भटेवर. भारत निर्वाचन विभाग द्वारा राजस्थान में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी मतदान प्रक्रिया के तहत विभिन्न प्रकार की तैयारियों में लगे हुए हैैंैं। चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियोंं की बैठकेंं आयोजित हो रही है वहींं चुनाव को लेकर के बूथ लेवल अधिकारियोंं को मतदान सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैैं। विधानसभा चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एसडीओ अनिल कुमार शर्मा के निर्देशन में निर्वाचन विभाग अधिकारियो द्वारा मतदान प्रक्रिया, इवीएम, वीवीपेट वोटिंग मशीन सहित विभिन्न कार्योंं के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैै। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैै। विधानसभा चुनाव नजदीक होने से कार्य दिवस के साथ अवकाश के दिनों में भी वल्लभनगर निर्वाचन विभाग कार्यालय खुल कर अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं में दिन रात जुटे हुए हैैं।

विधानसभा चुनाव में 2 लाख 45 हजार मतदाता करेंगे मतदान

वल्लभनगर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 2 लाख 45 हजार 761 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे। जिसमेंं 1 लाख 24 हजार 977 पुरुष मतदाता एवं 1 लाख 20 हजार 784 महिला मतदाता हैं जो कि 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 23984 मतदाता अधिक हैंं। इस बार चुनाव में 2 लाख 45 हजार 483 मतदाता फोटो युक्त आईडी प्रूफ से मतदान करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में कुल 283 बूथ बनाकर 283 बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए हैंं जो मतदान को लेकर विभिन्न तैयारियों में लग गए हैंं। वहींं विधानसभा चुनाव को लेकर 19 चुनाव पर्यवेक्षक लगाए गए हैंं जो निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैैंैं। विधानसभा क्षेत्र में 29 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर 26 सेक्टर ऑफिसर द्वारा निरन्तर निरीक्षण किया जाकर विभिन्न कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैैं।

निर्वाचन विभाग द्वारा पहली बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था: विधानसभा चुनाव प्रभारी अधिकारी कैलाश मेघवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर लाने-लेजाने के लिए पहली बार अलग से व्यवस्था करते हुए वॉलेंटियर लगाए गए हैंं जो दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर मतदान केंद्र लेकर मतदान करवाएंगे। इसके साथ मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से लाइन व रेम्प की सुविधा की गई है।

READ MORE : दीपावली पर उदयपुर का यह मन्दिर बन जाता है श्रद्धा का केन्द्र....

12 इवीएम वीवीपेट मशीन से मुख्य मार्गोंं मेलोंं में प्रचार प्रसार: विधानसभा चुनावों को लेकर इस बार निर्वाचन विभाग द्वारा 12 इवीएम वीवीपेट वोटिंग मशीनों से विधानसभा स्तर पर गांवोंं व कस्‍बोंं के प्रमुख मार्गोंं, चौराहों, बूथों एवं गांवोंं कस्‍बोंं में आयोजित मेलो में मतदाताओं को मतदान सम्बन्धित प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा हैै जिसमेंं मतदाताओं को वोटिंग मशीन से मतदान करने से संंबं ध‍ित विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग