
मुकेश हिंगड़ /उदयपुर. शहर के हजारों काव्य रसिकों ने शनिवार रात शोभागपुरा स्थित शुभकेसर गार्डन में आयेाजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों की बेहतरीन प्रस्तुतियों का खासा लुत्फ उठाया। इस दौरान आमंत्रित तमाम कवियों ने देश और समाज के वर्तमान हालातों पर काव्यबाण चलाते ‘फेसबुक पर मिलते हो फालतू लोगों से..’ ‘माता-पिता ही कसाई.. ’ ‘पैसे लेकर भागा नीरव मोदी..’ जैसी कविताएं पढ़ीं तो भ्रूण हत्या और हरिण शिकार जैसे विषयों पर भी तंज कसे।
इसमें तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा सहित देश के ख्यातनाम कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, डाड़म चंद डाड़म, सुमित्रा सरल, सम्पत सुरीला, दिनेश दिग्गज व अशोक नागर के अलावा प्रवीण रतलिया ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
गौरतलब है कि यह कवि सम्मेलन रिमोट एरिया में अध्ययनरत ऐसे हर बच्चे तक स्कूल बैग पहुंचाने के प्रयोजन से आयोजित किया गया जो गरीबी के चलते बारिश के मौसम में बिना बैग भीगती पाठन-पठन सामग्री लाने को मजबूर हैं।
नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि संभवतया प्रदेश में सामाजिक सरोकार से जुड़ा ये पहला आयोजन रहा जिस पर इंडिया बुक रिकॉर्ड की नजर रही। ऐसे में शहरवासियों ने भी खुले दिल से इस मुहिम में भागीदारी निभाई। कवि सम्मेलन के मुख्य संयोजक प्रीतेश जैन और संजय चंदेल थे।
READ MORE: ऑटो चालक पर जानलेवा हमला
उदयपुर पत्रिका. लाखों रुपए ऐंठने वाले आरोपितों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले ऑटो चालक द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने पर आरोपितों ने शनिवार रात उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि फर्जी कंपनी बनाकर कई लोगों के लाखों रुपए ऐंठने वाले आरोपितों के पास पैसा डूबने से मल्लातलाई निवासी ऑटो चालक फतहसागर में कूद गया था। लोगों की नजर पड़ते ही उसे बचा लिया। पूछताछ में उसने धोखाधड़ी के आरोपितों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट से खफा दो आरोपितों ने रानीरोड पर उस पर हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में परिजनों को मिलने पर उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
22 Apr 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
