
उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से डॉ. कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार समारोह राजभवन, जयपुर में आयोजित किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस अवसर पर गोवा के प्रख्यात लोक कलाविद् विनायक विष्णु खेड़ेकर एवं गोवा के ही लोक संगीतकार एवं नर्तक कांता काशीनाथ गावड़े को वर्ष-2020 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने दोनों लोक संस्कृतिकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं तुलसी का पौधा भी भेंट किया। राज्यपाल मिश्र ने लोक कलाओं के संरक्षण एवं विकास के लिए समाज में प्रभावी वातावरण निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कलाकार के लिए कला की साधना ही ईश्वर प्राप्ति के समान होती है। इस मौके पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक डॉ. किरण सोनी गुप्ता ने पद्मभूषण डॉ. कोमल कोठारी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के बोर्ड सदस्य, अधिकारी तथा संस्कृतिकर्मी ऑनलाइन एवं प्रत्यक्ष उपस्थित थे।
Published on:
27 Mar 2021 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
