18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में किन्नरों ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस भी सिर्फ खड़ी-खड़ी देखती रही

किन्नरों के हंगामे को देखकर भी थाना पुलिस पूरे समय केवल मूकदर्शक बनी रही।

2 min read
Google source verification
kinnar samaj protest in udaipur

उदयपुर में किन्नरों ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस भी सिर्फ खड़ी-खड़ी देखती रही

उदयपुर. नकली किन्नरों की ओर से बाजार में बधाई वसूलने वाला विवाद थमता नहीं दिख रहा। कलक्ट्रेट के बाद शुक्रवार को किन्नरों के एक समूह ने सूरजपोल थाने के बाहर प्रदर्शन किया। किन्नरों के हंगामे को देखकर भी थाना पुलिस पूरे समय केवल मूकदर्शक बनी रही।

बाद में पुलिस के ओहदेदारों की ओर से असली और नकली का पता लगाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन करे रहे किन्नरों को शांत किया गया। इससे पहले किन्नरों के एक समूह ने थाने पहुंचकर बाजार में नकली किन्नरों की उपस्थिति को लेकर चिंता जताई। आशंका भी जताई की बाजार में नकली किन्नर के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं।

READ MORE: AJAB GAJAB: मछली पकड़ने के जाल में जब फंसा कोबरा तो बना कुछ ऐसा नजारा, फिर जाल से निकलकर इस कोबरा ने जो किया वो देखकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो


मामले की जांच एएसआई सिराज खान कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले किन्नरों के एक समूह ने बधाई के नाम पर होने वाली वसूली को अवैध बताते हुए जिला कलक्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया था। बाद में ज्ञापन देकर नकली किन्नरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग दोहराई थी।

READ MORE: रीट सेकंड लेवल का मसला हल करे सरकार

उदयपुर. रीट सेकंड लेवल परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने कलक्टर को ज्ञापन देकर सरकार की ओर से इसे गंभीरता से लेने की मांग की। भैरोसिंह शेखावत जागृति मंच के बैनर तले अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया। मंच अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने कहा कि परिणाम को लेकर 14 जून को कोर्ट में सुनवाई होनी है। सरकार की ओर से अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए परिणाम जारी करवाने का प्रयास करना चाहिए।
सरकार की ओर से मजबूत कानूनी पक्ष रखा जाना चाहिए। मुख्य समन्वयक मांगीलाल जोशी ने कहा कि सरकार मजबूती से पक्ष नहीं रखती है तो इस सम्बंध में होने वाले आंदोलन में मंच की पूरी भूमिका रहेगी। दलपत सुराणा, प्रभुलाल माली, हेमंत लोढ़ा, ललित मेनारिया मौजूद थे।