26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lakshyaraj Singh Mewar ने 1 घंटे में जरूरतमंदों को दुनिया में सर्वाधिक स्वेटर बांट बनाया रिकॉर्ड

शुक्रवार को Lakshyaraj Singh Mewar ने दो वल्र्ड रिकॉर्ड बनाए, इसके साथ ही छह रिकॉर्ड उनके नाम हो गए

2 min read
Google source verification
lakshyaraj singh mewar _udaipur

lakshyaraj singh mewar _udaipur

महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को स्वेटर वितरण और भोजन वितरण में दो अलग-अलग नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने 4 साल के भीतर ही समाज सेवा में 6 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए।

अपने जन्मदिन पर शुक्रवार को Lakshyaraj Singh Mewar ने मात्र एक घंटे में जरूरतमंदों को दुनिया में सर्वाधिक स्वेटर बांटकर पांचवां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और जरूरतमंदों को एक ही दिन में सर्वाधिक भोजन के पैकेट वितरण कर छठा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मेवाड़ इससे पहले सर्वाधिक महिला स्वच्छता प्रोडक्ट्स, वस्त्रदान, स्टेशनरी दान और पर्यवरण संरक्षण के लिए सर्वाधिक पौधे लगाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर कर चुके हैं।

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राज्यपाल के सलाहकार

लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि समाज सेवा में लगातार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने का उद्देश्य मेवाड़ में रियासतकाल से चली आ रही सेवा और सम्मान की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश-दुनिया में समाज सेवा की अलख जगाना है। लक्ष्यराज सिंह ने हाल ही में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस और राजस्थान पुलिस के माध्यम से जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की भी पुनीत पहल की। लक्ष्यराज इससे पहले 3 लाख वस्त्रदान, 20 टन स्टेशनरी, पौध रोपण और महिला स्वच्छता प्रबंधन में ये चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके है।

मेवाड़ ने मार्च 2019 को भी जरूरतमंदों को तीन लाख वस्त्रों का दानकर पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मार्च 2019 को 24 घंटे में 20 टन से ज्यादा स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। जनवरी 2020 को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 20 सैकंड में 4035 पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। जनवरी 2021 को मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े 12 हजार 508 स्वच्छता प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग