23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलीप कुमार का हमी से मोहब्बत गाना लेकसिटी की सहेलियों की बाड़ी में शूट किया गया

दिलीप कुमार की उदयपुर यात्राएं, लीडर फिल्म की शुटिंग व पूर्बिया के चुनाव में आए

2 min read
Google source verification
दिलीप कुमार का हमी से मोहब्बत गाना लेकसिटी की सहेलियों की बाड़ी में शूट किया गया

दिलीप कुमार का हमी से मोहब्बत गाना लेकसिटी की सहेलियों की बाड़ी में शूट किया गया

मुकेश हिंगड़
उदयपुर. बालीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। वे उदयपुर में फिल्म की शुटिंग से लेकर एक राजनीतिक सभा में आए थे। सहेलियों की बाड़ी में फिल्म लीडर का गाना शूट किया गया था तो हाथीपोल पर एक चुनावी सभा को उन्होंने संबोधित किया। दिलीप कुमार के निधन पर उनके फैन्स ने उदयपुर में भी दुख: जताया।
वर्ष 1964 में रिलीज हुई बालीवुड फिल्म लीडर का एक गाना यहां सहेलियों की बाड़ी में शूट किया गया था। राजस्थान रेडियो श्रोता संघ के सचिव जब्बार मोहम्मद बताते है कि यहां शूट किए गए गाने का बोल हमी से मोहब्बत हमी से लड़ाई... था वैसे इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग आगरा में हुई थी।

वे वर्ष 2003 में यहां हाथीपोल पर एक चुनावी सभा में भी आए। उस समय विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोक पूर्बिया के पक्ष में उन्होंने सभा को संबोधित किया। पूर्बिया बताते है कि उस दौरान दिलीप कुमार का मेवाड़ी पगड़ी से सम्मान किया गया था। पूर्बिया ने कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत व देश को बड़ी क्षति हुई है।

कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राजस्थान रेडियो श्रोता संघ के जब्बार मोहम्मद, नरेश दवे, नजीब खान, सत्यनारायण वारी, गोपाल तम्बोली, राजेश साहू, कृष्ण कुमार हरिव्यासी, बाबू भाई आदि श्रोताओं ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दु:ख जताया। बीएन फार्मेसी के डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दिलीप कुमार के निधन पर दु:ख जताते हुए उनका एक स्केच बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी।