
हाइवे पर जा रही जानें, 108 करोड़ स्वीकृत होने के बाद भी नही बन पा रहा एलिवेटेड रोड
प्रशासन व सरकार की लापरवाही से हो रहे आए दिन हादसे
उदयपुर जिले के खेरवाडा उपखंड से गुजर रहे नेशनल हाइवे 48 पर राणी मोड़ पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक जने की जान चली गई, वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। यहां आए हादसों में जानें जा रही है। सरकार व प्रशासन की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं। 108 करोड़ स्वीकृत होने के बाद भी यहां एलिवेटेड रोड नहीं बन पा रहा है। इससे लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है।
खेरवाड़ा थानाधिकारी साबिर खान ने बताया कि छगन कॉलोनी निवासी मंसूर अली खान (50) व सारहंग मोहल्ला निवासी मोहम्मद रफाकत (32) पुत्र मोहम्मद इकबाल हाइवे पर साइड में बाइक खड़ी कर गैस सिलेंडर को रख रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए कंटेनर ने दोनों को कुचल दिया। मंसूर अली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहरम्मद रफाकत गंभीर घायल हो गया। घायल को तुरन्त एम्बुलेन्स से खेरवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद 20 फीट दूर जाकर कंटेनर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए।
दिल दहला देने वाली घटना
हादसा इतना खतरनाक था कि मृतक का सिर पर पुरी तरह से शक्त विक्षित हो गया था। एक हाथ भी धड़ से अलग हो गया। हादसे को देखकर लोग मौके से भागते नजर आए। शव की एक बार तो पहचान नहीं हो पाई। बाद में मोबाईल से शव की पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी।
मृतक के एक बेटा 3 बेटियां
मृतक मंसूर अली के 13 वर्ष का बेटा और 3 बेटियां है। एक बेटी की शादी हो गई है तो दो बेटियां शादी लायक है। परिवार की जिम्मेदारी अब 13 वर्ष के बेटे पर आ गई। बेटा नासमझ होने पर से घर में परिजनों के बिलखने को टकटकी नजर से देखता रहा। घायल मोहम्मद रफाकत दो बेटे हैं व एक बेटी है।
राशि स्वीकृत होने के बाद दो साल भी नहीं बना एलिवेटेड रोड
खेरवाड़ा कस्बे के मध्य से गुजर रहे नेशनल हाइवे 48 सिक्स लेन पर 108 करोड़ में एलिवेटेड ओवरब्रिज बनना प्रस्तावित है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी है लेकिन दो साल बाद भी इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है। आए दिन तेज रफ्तार से आने वाले वाहन मार्ग पर धीमी गति से जाते वाहन व रोड क्रॉस करते लोगों को कुचल रहे हैं।
कहने को हाइवे, लेकिन बड़े-बड़े गड्ढे
उक्त घटना जिस जगह पर हुई है उसी जगह पर हाइवे पर बडे-बडे गड्ढे हो रहे हैं। इन गड्ढों की वजह से वाहन चालक नियंत्रण खो देता है और हादसे हो जाते हैं।
इनका कहना -
एलिवेटेड रोड के लिए हमने वापस फाइल बनाकर भेजी है। री-टेन्डर होने वाले हैं। इसके लिए 108 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही री-टेन्डर करवा कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
अर्जुनलाल मीणा, सांसद, उदयपुर
हाइवे पर गड्ढे होने की जानकारी मुझे नहीं है। अगर ऐसा है तो शीघ्र ही हाइवे पर मरम्मत की जाएगी।
युनूस खान, अधिशासी अभियन्ता खेरवाडा़
Published on:
02 Feb 2023 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
