19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरटेक के प्रयास में टैंकर से भिड़ी लक्जरी बस, तीन घायल

नेशनल हाइवे 48 पर पीपली ए के समीप आम्बा घाटी ओवरब्रिज पर हादसा, एक गंभीर घायल वृद्ध को किया उदयपुर रेफर

2 min read
Google source verification

हादसे के बाद हाइवेपर पलटी लक्जरी बस

परसाद(सलूम्बर). क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर शनिवार देर शाम आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से लक्जरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन हाइवे के ओवरब्रिज पर ही पलट गए। जिससे करीबन एक घंटा तक मार्ग जाम रहा। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 48 पर पीपली ए स्थित आम्बा घाटी ओवरब्रिज पर शनिवार शाम करीब पांच बजे फ्लाई ऐश से भरे सीमेंट बल्कर (टैंकर) को ओवरटेक के प्रयास में तेज गति से पीछे चल रही लक्जरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। वहीं, टैंकर का केबिन तो ओवर ब्रिज की रेलिंग पर झूलता नजर आने पर लोगों की एक बारगी सांसें अटक गई। ऊपर गिरने के डर से ओवरब्रिज के नीचे गुजरते वाहन चालकों के हाथ पांव फुल गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग दौड़े और बस में बैठी सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची परसाद थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से परसाद सीएचसी पहुंचाया। जहां तीन को मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं, एक वृद्ध की हालत गंभीर होने से उदयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों वाहन अहमदाबाद से उदयपुर जा रहे थे। वहीं, बस में करीब 25 लोग सवार थे।गनीमत रही कि इतने बडे हादसे के बाद भी चार लोगों के अलावा बाकी सभी सुरक्षित रहे। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ये हुए घायल

हादसे में डालू सिंह 45 पुत्र उम्मेद सिंह निवासी चित्तौडगढ, प्रभुलाल 30 पुत्र अम्बा लाल निवासी उदयपुर, नानी 25 पत्नी गेहरी लाल, गेहरीलाल 27 पुत्र अम्बालाल, धन्ना 60 पुत्र वरदा निवासी गोगुन्दा घायल हो गए। बुजुर्ग धन्ना की हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर किया गया। थानाधिकारी उमेशचन्द्र ने बताया कि क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को हाइवे से हटवाकर मार्ग सुचारू करवाया गया। साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस सुरक्षा में रखवाया।