25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: मां-बाड़ी शिक्षा सहयोगियों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

राज्य सरकार की ओर से संचालित मां बाड़ी और डे केयर योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने गुरुवार को रैली निकालकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों शिक्षा सहयोगी मौजूद रहे।

Google source verification

उदयपुर. राज्य सरकार की ओर से संचालित मां बाड़ी और डे केयर योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने गुरुवार को रैली निकालकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों शिक्षा सहयोगी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार राजस्थान मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा सहयोगी को संविदाकर्मी 2022 के अनुसार जनजाति विभाग में समायोजित करने, क्षेत्रों में कक्षा क्रमोन्नत करने, मां बाडी शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर मानदेय देने, मां बाडी में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं का नामांकन बढ़ाने, मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी का पीएफ काटने और उन्हें भी राजपत्रित अवकाश देने की मांग की। इससे पूर्व संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता टाउन हॉल के पास एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांगों का निस्तारण करने की मांग की। धरने में संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंदूलाल ने कहा कि राज्य में संविदाकर्मियों के लिए जो कैडर बनाया गया है। उसमें सरकार क्यों नहीं शामिल कर रही। सरकार आश्वावन के अलावा कुछ नहीं दे रही है। हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। इस दौरान किशनलाल मीणा, लक्ष्मीकांत मीणा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।