उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 478 वींं जयंती के अवसर पर उदयपुर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और विभिन्न संगठनों की ओर से निकाली गई। यह शोभायात्रा मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गोंं से होते हुए टाउन हॉल पहुंची। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा के साथ-साथ कई अन्य झांकियों को शामिल किया गया।
शोभायात्रा में पुरुषों ने सिर पर साफे धारण कर रखे थे तो महिलाएं राजपूती पोशाक में दिखाई दी। इस शोभायात्रा का जगह-जगह पर अलग-अलग समाज के संगठनों के लोगों ने जोरदार स्वागत किया वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। इस बार खास बात यह रही कि शोभायात्रा में महिलाओं ने भी अखाड़ा प्रदर्शन किया। परंपरा के अनुसार सूरजपोल चौराहे पर शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का पुलिस की ओर से तिलक लगाकर स्वागत किया गया और पुलिस विभाग की ओर से सलामी दी गई। शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की ओर से जवानों को तैनात किया गया था ताकि शोभायात्रा को निकालने में किसी तरह से की परेशानी नहीं हो।
भव्य रैली व प्रतिभा सम्मान समारोह
झाड़ोल.उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को क्षत्रिय युवा संगठन द्वारा 478वी महाराणा प्रताप जयन्ती के पर्व पर भव्य रैली का आयोजन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम संंंपन्न हुआ । रैली का शुभारम्भ बिदाजी झालामान राजपूत छात्रावास झाड़ोल से निकाली गई मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः छात्रावास पहुंंची। रैली का कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गए और स्वागत किया गया।
