25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराणा प्रताप स्मारक के लिए टूरिज्म पर्यटन विभाग का प्रस्ताव जयपुर में ही अटका

विधानसभा में प्रताप स्मारक चावंड का मुद्दा

less than 1 minute read
Google source verification
maharana pratap File Pic.

maharana pratap File Pic.

सलूंबर विधायक ने महाराणा प्रताप Maharana Pratap स्मारक स्थल चावंड व समाधि स्थल बंडोली का पर्यटन स्थलों के रूप में विकास करने को लेकर नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के जरिए मांग रखी।

विधायक अमृतलाल मीणा ने विधानसभा में पांच दिन पहले कहा कि दोनों स्थानों पर पर्यटन विभाग ने पूरे वर्ष में किसी भी प्रकार का बजट जारी नहीं किया। मीणा ने कहा कि उदयपुर से विभाग ने 46 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा, लेकिन आज तक जयपुर से उसकी स्वीकृति जारी क्यों नहीं की गई। उन्होंने जयसमंद झील के वहां हवामहल व रूठी रानी के महल व जयसमंद बांध की मम्मरत का कार्य करने की भी मांग की।

इधर, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के सवाल पर सरकार ने बताया कि मावली विस क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण के तहत वर्तमान में 1148 परिवार शौचालय से वंचित है। वर्तमान में नगरपालिका क्षेत्र में मकान बनाकर निवासरत परिवार शौचालय से वंचित नहीं है।

देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल 28-29 मार्च को

केन्द्रीय श्रमिक संगठनो की समन्वय समिति की 28-29 मार्च को होने वाली देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल को लेकर जिले भर से आए प्रतिनिधियों ने उदयपुर में कन्वेन्शन की। इसमें इंटक, एटक, सीटू, एक्टू, बैंक, बीमा, रोडवेज, राजस्थान किसान सभा, एआईकेएस, आरएसएमयू आदि के प्रतिनिधि थे। मुख्य अतिथि एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके छंगानी थे और अध्यक्षता इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने की। चेतक सर्कल स्थित सिंचाई विभाग के हॉल में आयोजित कन्वेन्शन में छंगानी ने कहा कि देश में ऐसे विकास का मॉडल चल रहा है, जिसमे अमीर और अमीर एवं गरीब और गरीब होता जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग