12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

video : उदयपुर में यहां युवक की नृृृृशंस हत्‍या के बाद आक्रोश‍ित लोगों ने आरोप‍ियों के घर में ही कर द‍िया दाह संस्‍कार, भारी पुल‍िस बल तैनात

हत्याकाण्ड के बाद आक्रोशित लोगोंं ने आरोपियोंं के घर मेंं ही मृतक का दाह संस्कार कर डाला।

2 min read
Google source verification
Murder

Murder

चंदनस‍िंह देवड़ा/ उदयपुर. खेरोदा थाना क्षेत्र स्थित खरसाण में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। इस हत्याकाण्ड के बाद आक्रोशित लोगोंं ने आरोपियोंं के घर मेंं ही मृतक का दाह संस्कार कर डाला। भारी पुलिस बल के मौके पर होने के बावजूद पुलिस मूूक दर्शक बनकर रह गई और भीड़ ने आरोपियोंं के घरोंं मेंं दाह संस्कार करते हुए एक ट्र्रेेेेक्‍टर को भी जला डाला। इस पूरे घटनाक्रम का किसी को भी वीडियो नहींं बनवाने दिया और ना ही मोबाइल पर उस दरमियान किसी केा बात करने दी गई। आरोपी परिवार रात से ही फरार है।

जानकारी मेंं आया कि पुलिस ने कुछ लोगोंं को हिरासत मेंं ले लिया है। यह एक नृशंस हत्या बताई जा रही है। सूत्रोंं के अनुसार मृतक फतहलाल के सिर मेंं पहले वार किए गए उसके बाद लोहे की सब्बल और नुकीली चीजेंं शरीर के कमर के नीचे वाले हिस्से मेंं घुसा दी गई। गांव मे भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि फतहलाल और उसके चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। जानकारी यह भी मिली है कि मृतक के उपर आरोपियोंं ने ट्रेक्टर भी चढा़या जिससे उसके पैरोंं की हड्डियां चकनाचूर हो गई।

READ MORE : अपने ही चचेरे भाइयों से हो गई इस मामले पर अनबन..बात इतनी बढ़ी क‍ि भाइयों ने बेदर्दी से कर दी भाई की हत्‍या

गौरतलब है क‍ि वारदात रात को हुई पुलिस को सुबह सूचना मिली तो शव कब्जे मेंं लेकर मृतक का एमबी अस्पताल मेंं पोस्टमार्टम करवाया। अब तक की जानकारी के अनुसार शाम को फतहलाल मेनारिया अपने खेत पर काम कर रहा था तभी उसके पास ही खेतों मे काम कर रहे चचेरे भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद हाेे गया जिस पर फतहलाल को बेदर्दी से मारा गया । एम्बुुलेंस के जर‍िए गंभीर घायल फतहलाल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रात को उसकी मौत हो गई। अलसुबह पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हत्या का मामला दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपियोंं को हिरासत मेंं ले लिया है। लेक‍िन बाद में लोगों ने मृृृृतक फतहलाल के शव का आरोप‍ियों के घर में दाह संस्‍कार कर द‍िया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।