
उदयपुर. श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से किया जाने वाला 16 सोमवार का मनसा महादेव का व्रत गुरुवार से शुरू हो गया है। इसे मंशा महादेव और मनसावाचा व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत को व्रतार्थी मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए करते हैं। इसमें व्रतार्थी महिला-पुरुष व कुंवारी कन्याओं ने शिव मंदिर में भगवान शिवजी का अभिषेक और पूजन किया और फिर कथा सुनी। यह व्रत 4 महीनों तक चलेगा। इसके बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर इसका उद्यापन होगा। मनसा महादेव व्रत पति-पत्नी जोड़े से भी करते हैं। शहर के शिव मंदिरों में व्रतार्थी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। अब लगातार 16 सोमवार तक व्रतार्थी शिव मंदिरों में कथा सुनेंगे और पूरे दिन उपवास करेंगे। इधर, श्रावण मास को लेकर भी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। रोजाना भगवान शिवजी का अभिषेक व पूजन किया जा रहा है। ये क्रम अभी पूरे सावन माह जारी रहेगा।
Published on:
13 Aug 2021 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
