
महादेव की पूजा-अर्चना के साथ किया मंशा महादेव व्रत का उद्यापन, लगाया चूरमे का भोग
उदयपुर. मंशा महादेव व्रत का समापन गुरुवार को हुआ। यह व्रत श्रावण सुदी चौथ से कार्तिक सुदी चौथ तक सोलह सोमवार तक किया जाता है। इसके बाद इसका विधि विधान से उद्यापन हुआ। यह व्रत चार साल तक सोलह सोमवार किया जाता है। यह व्रत मन की मनोकामना के लिए किया जाता है। इस दौरान महादेव की पूजा अर्चना की जाती है । व्रत करने वाले सुपारी व कच्चे सूत से महादेव बनाकर सोलह सोमवार तक उसकी पूजा अर्चना करते हैंं। इसके बाद उद्यापन में सवा सेर आटा, सवा सेर गुड़, सवा सेर घी का चूरमा बनाकर महादेव को भोग लगाया जाता है। इसके बाद चूरमे के चार हिस्से किये जाते हैंं। इसमेंं एक हिस्सा महादेव, दूसरा हिस्सा नाथ बाबा, तीसरा हिस्सा खेलते हुए बच्चे को व चौथा हिस्सा प्रसाद के तौर पर स्वयं ग्रहण करते हैंं। व्रत करने वाले इस दिन चूरमे व दही से ही व्रत खोलते हैंं शहर के विभिन्न शिवालयों में मनसा वाचा व्रत का उद्यापन हुआ। शहर के सीसारमा स्थित बैद्यनाथ महादेव, महाकालेश्वर, उबहेश्वर, नांदेश्वर महादेव , सोमेश्वर महादेव आदि शिवालयों में उद्यापन हुआ।
Published on:
31 Oct 2019 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
