28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह लग्न के लिए यूं सज संवर के आई उदयपुर की इन युवतियों का श्रंृगार देखते ही बन रहा था

सामूहिक विवाह की लग्न दिखाई रस्म हुई, विश्वकर्मा मेवाड़ा समाज विकास संस्थान का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur

विवाह लग्न के लिए यूं सज संवर के आई उदयपुर की इन युवतियों का श्रंृगार देखते ही बन रहा था

उदयपुर. विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान की ओर से 10 फरवरी को प्रस्तावित मेवाड़ा सुथार समाज के 11वें सामूहिक विवाह से पहले गुरुवार को गारियावास स्थित निजी वाटिका में विवाह लग्न दिखाई की रस्म हुई। संस्थान अध्यक्ष गोवर्धन सुथार ने बताया की सामूहिक विवाह का आयोजन इसी परिसर में होगा। इसमें समाज के लगभग 100 किलोमीटर क्षेत्र के समाज बंधु एवं जोड़े सामूहिक विवाह में सम्मिलित होंगे। लग्न दिखाई की रस्म में सुबह के समय दुल्हन एवं दूल्हे के परिजन जुटे। शुभ मुहुर्त में दुल्हनों को श्रृंगार करवाकर पांडाल में बिठाकर रस्म की प्रक्रिया पूरी हुई। कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर आर्थिक सहयोग समाज के भामाशाहों की ओर से मिला है। महासचिव प्यारेलाल ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर 7 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। अब भी पंजीकरण का क्रम जारी है।
सुबह ७ बजे से कार्यक्रम
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तय तिथि की सुबह7 बजे दूल्हा-दुल्हन के परिवार का आगमन होगा। इसके बाद सवीना स्थित विश्वकर्मा सेतु से शोभायात्रा प्रात: 8 बजे वरघोड़ो की सवारी के साथ निकलेगी। 11 बजे जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। संस्थान संगठन मंत्री पंकज गौतम ने बताया कि सामूहिक विवाह के दिन 11.30 बजे से1.30 बजे तक 16 बैठक स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा।

Story Loader