प्रमोद सोनी/उदयपुर. मावली विधायक नामरी गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान के प्रति अपनी भक्ित अपने डांस के माध्यम से की। जब मावली विधायक झूम कर नाच रहे थे तब लोगों ने उनके इस डांस का वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए मावली विधायक का ये जबर्दस्त डांस परफॉरमेंस