8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के एमबी अस्पताल प्रबंधन टीम आपातकालीन स्थिति में काम में लेगी वॉकी टॉकी

Walkie-Talkie: महाराणा भूपाल अस्पताल में निरंतर सेवाओं में सुधार के तहत अब टीम वॉकी टॉकी भी काम में लेगी, जिससे प्रबंधन टीम कोई भी आवश्यक कार्य के लिए आपस में तुरंत संचार स्थापित कर सके। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में भी संचार कर स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
10.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। Walkie-Talkie: महाराणा भूपाल अस्पताल में निरंतर सेवाओं में सुधार के तहत अब टीम वॉकी टॉकी भी काम में लेगी, जिससे प्रबंधन टीम कोई भी आवश्यक कार्य के लिए आपस में तुरंत संचार स्थापित कर सके। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में भी संचार कर स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : आए दिन मां से मारपीट करने पर दो पुत्रों ने की कांस्टेबल पिता की हत्या, 300 मीटर दूर फेंका शव

अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने बताया हाल ही 10 वॉकी टॉकी खरीदे गए हैं, जिन्हें ऊपरी मैनेजमेंट के काम में लिया जाएगा। जिसमें प्रधानाचार्य, अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी, बाल चिकित्सा,ट्रॉमा, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर सीएमओ आदि के बीच कभी भी किसी भी परिस्थिति में संवाद किया जा सकता है। यह इंस्ट्रूमेंट वायरलेस नेटवर्क से कार्य करेगा एवं किसी भी जगह इसकी कनेक्टिविटी से चाहे बेसमेंट हो, गैराज हो या एवं बाहर दूरी पर भी स्थिति हो तो इससे संवाद स्थापित किया जा सकता है। इस व्यवस्था के बाद अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों जैसे मरीज के तीमारदार से आपस में कोई बहस होना, अप्रिय घटना होना, बच्चा चोरी हो जाना, आगजनी की घटना, मास कैजुअल्टी आदि के बारे में तुरंत संपर्क कर मैनेजमेंट टीम आपस में एवं साथ में आवश्यक तैयारी के तहत अपने नीचे वालों को दिशा निर्देश दे सकेगी। राजस्थान का संभवत: पहला अस्पताल होगा, जो प्रबंधन टीम के लिए वॉकी.टॉकी काम में लेने जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग