21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब उदयपुर में पथरी रोगियों का होगा बिना ऑपरेशन उपचार, संभाग के रोगियों को म‍िलेेेेगा लाभ

- एमबी में लगेगी पांच करोड़ की मशीन : कटारिया, सिटी रेलवे स्टेशन पर 16 बेंचोंं व बेबी फीडिंग बूथ का हुआ उद्घाटन

2 min read
Google source verification
gulabchand kataria

अब उदयपुर में पथरी रोगियों का होगा बिना ऑपरेशन उपचार

धीरेंद्र जोशी/ उदयपुर. महाराणा भूपाल चिकित्सालय में विधायक कोटे से पांच करोड़ की मशीन लगाई जाएगी। इससे संभाग के पथरी रोगियों को लाभ होगा। मशीन से बिना ऑपरेशन पथरी निकालने में सहायता मिलेगी। यह बात गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने सिटी रेलवे स्टेशन पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा लगवाई गई बेंचों और फीीडिंग बूथ के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने के लिये नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
कटारिया ने कहा कि इस वित्तिय वर्ष में विधायक कोटे में मिले 11 करोड़ में से 5 करोड़ की एमबी हॉस्पिटल में मशीन के अलावा 6 करोड़ रुपए शहर के पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के लिए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए 23 करोड़ रुपए की एक योजना प्रस्तावित है यदि उसे मंजूरी मिल जाती है तो शहर की 5 किमी की पहाडिय़ों पर फेंसिंग लगाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयड़ नदी में 6 एनीकट बनाए जा रहे हैं जिसे 3 किमी तक उसमें पानी वर्ष भर भरा रहेगा। नदी में कुल 16 एनीकट बनेंगे जिससे करीब 7 किमी तक पानी भरा रहेगा। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि परोपकार सेवा धर्म के साथ जुड़ा हुआ है। कोई भी कार्य कर लें लेकिन संतुष्टि सेवा कार्य करने में ही मिलती है। सेवा कार्य लगते छोटे हैं लेकिन वे होते बड़े हैं। प्रन्यास चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली ने कहा कि परोपकारी कार्यों में लगाया जाने वाला धन धन्य हो जाता है।

READ MORE : उदयपुर में तमंचों का ‘शोर’ और बेअसर रहा खाकी का ‘जोर’, अब तक सात व्यवसायियों को मिल चुकी फिरौती की धमकियां

प्रारम्भ में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बीएल खमेसरा कहा कि महावीर इन्टरनेशनल नगर निगम के साथ मिलकर अहिंसापुरी मोक्षधाम का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन पर लगी १६ ग्रेनाइट की बेंचों और बेबी फिडिंग बूथ से आमजन को लाभ होगा। समारोह में एपेक्स के पूर्व चेयरमैन राज लोढ़ा, सचिव केएस भण्डारी, सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुगनचन्द वर्मा, रेलवे के कॉमर्शियल मैनेजर किशनलाल बुनकर सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।