28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

101 साल के रामलाल और 98 के जमाल से सीखिए जिंदगी जीने के मायने

- मजहब से ऊपर है इनका याराना, 70 साल से हैं साथ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Aug 16, 2016

ये हैं सूरजपोल निवासी 101 साल के रामलाल कुमावत और 98 वर्ष के जमाल खान। आजादी के 70 बरस बीतने के बावजूद इनकी दोस्ती का रंग आज भी फीका नहीं पड़ा है। हर पर्व और त्योहार को दोनों पूरे जोश और जश्न के साथ मनाते हैं।

swachh-bharat-mission-udaipur-2308181.html" target="_blank">पहले की सरहदों की रक्षा अब बने हैं स्वच्छ भारत मिशन के सिपाही

रामलाल ने हाल ही अपना 101वां जन्मदिन मनाया तो सबसे पहले अपने दोस्त जमाल को याद किया क्योंकि ये जश्न उनके बिना तो अधूरा ही रहता। दोनों दोस्त इस उम्र में भी जिंदगी पूरी जिंदादिली से जीते हैं। जब गले मिलते हैं तो धड़कनें भी एक हो जाती हैं। कोई मजहब इनकी दोस्ती के आड़े नहीं आता और ये भी देश में इसी तहर अमन-शांति की दुआएं करते हैं।

युवाओं के हाथों में गृहमंत्री ने दिया तिरंगा, कहा देश की बागडोर भी ऐसे ही संभालें

करीब 80 साल पुरानी दोस्ती में मतभेद कई बार हुए, पर मनभेद कभी नहीं। हर बार आपस में बात करके हर उलझन का हल निकाल लिया। आजादी की पूर्व संध्या पर राजस्थान पत्रिका ने इनसे गहरी दोस्ती का राज पूछा तो दोनों ने मुस्कुराकर जवाब दिया, रिश्ते जाति-धर्म से ऊपर होते हैं। आप दिलों में इतना प्रेम भर लें कि नफरत को जगह ही नहीं मिले।

ये भी पढ़ें

image