25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: उदयपुर में हुए कांग्रेस के ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ सम्मेलन में किस नेता ने क्या कहा, क्या रहा खास, पढ़ें एक ही खबर में

उदयपुर. सभी नेताओं ने कई बातें कही, क्या रहा इस सम्मेलन में खास पढ़ें निम्न बिन्दुओं में-

2 min read
Google source verification
MERA BOOTH

मुकेश हिंगड़ / प्रमोद सोनी- उदयपुर . उदयपुर संभाग के सूरजपोल स्थित आरसीए ग्राउण्ड में हो रहे मेरा बूथ मेरा गौरव कांग्रेस सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने खूब जोर शोर से अपनी बात रखी। कहीं महेंद्र मालवीया ने भाजपा को कोसा, अपने शब्दों से भाजपा को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश में मालवीया ने कहा कि राजस्थान में पोपाबाई का राज चल रहा है। तो कहीं सीपी जोशी ने कहा कि वे आज उदयपुर आना ही नहीं चाहते थे। इसी तरह सभी नेताओं ने कई बातें कही, क्या रहा इस सम्मेलन में खास पढ़ें निम्न बिन्दुओं में-

सचिन पायलट
- राजस्थान में सरकार बनने का द्वार मेवाड़ से खुलेगा।
-सीएम जनसंवाद कर रही लेकिन विरोध सामने आ रहा।
- बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष नही मिल रहा इतनी खराब स्थिति है बीजेपी की।

READ MORE: VIDEO: उदयपुर में कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन में नहीं आना चाहते थे सीपी जोशी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि आने को हो गए मजबूर, देखें वीडियो


सीपी जोशी :
मेरी जिंदाबाद करने से कुछ नही होगा, हमें कांगेस जिंदाबाद कहते हुए पार्टी को मजबूत करना होगा। मैं आज उदयपुर नही आने वाला था पर मेरे को लगा कि मेवाड़ के कार्यकर्ताओ को बूथ की सही जानकारी देना जरूरी थी इसलिए आया।

- कांगेस नेता उदयलाल आंजना बोले जिसको टिकट देना उसको पार्टी पहले इशारा कर दे ताकि वो तैयारी में लग जाये, बाकी औपचारिकताये बाद में पूरी कर ले ।
- हर नेता ने मोदी और वसुंधरा सरकार का घेराव किया ।

READ MORE: मेरा बूथ-मेरा गौरव सम्मेलन में इस दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में पोपाबाई का राज चल रहा


- अविनाश पांडे, सचिन पायलट, मोहनप्रकाश, सीपी जोशी, रामेश्वर डूडी का स्वागत किया।
- नमोनारायण मीणा बोले मेवाड़ में कांग्रेस ने बहुत कुछ दिय।
- कांग्रेस नेता महेंद्र मालवीया बोले राजस्थान में पोपाबाई का राज चल रह।
- पूर्व सांसद रघुवीर मीणा बोले सुखाड़िया विवि में धांधली चल रही ।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग