20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा शहर-मेरा मुद्दा वार्ड-35 : माली कॉलोनी से टेकरी रोड किया जाए चौड़ा

- मेरा शहर-मेरा मुद्दा के तहत वार्ड 35 के लोगों ने बताई समस्याएं

2 min read
Google source verification
,

मेरा शहर-मेरा मुद्दा वार्ड-35 : माली कॉलोनी से टेकरी रोड किया जाए चौड़ा,मेरा शहर-मेरा मुद्दा वार्ड-35 : माली कॉलोनी से टेकरी रोड किया जाए चौड़ा

उदयपुर. माली कॉलोनी सौ फीट रोड तिराहा से टेकरी तक आने वाले रोड को चौड़ा करने की कवायद कुछ वर्ष पूर्व यूआईटी ने की थी। इसके लिए राड़ाजी मंदिर के पीछे सड़क की जगह भी छोड़ रखी है और मार्ग में आने वाले मकानों पर निशान भी लगाए गए थे, लेकिन अब तक किसी प्रकार का काम नहीं किया गया। संकड़ी रोड होने से लोगों को रोज जाम की समस्या रूबरू होना पड़ता है। इसके साथ ही वार्ड की कई गलियों में 15 साल से अधिक समय से सड़क और नालियों का काम नहीं हुआ है। इससे गंदा पानी भूमि में समाकर नींवों को नुकसान पहुंचा रहा है। कुछ ऐसी ही समस्याएं वार्ड 35 के लोगों ने राजस्थान पत्रिका के मेरा शहर मेरा मुद्दा कार्यक्रम के दौरान बताई।

लोगों ने यह कहा- देवीलाल माली ने बताया कि टेकरी और आसपास के क्षेत्र में स्नानघर नहीं होने से मरण मौत के समय महिलाओं को खासी परेशानी होती है।

- नियाज मोहम्मद ने बताया कि गलियों में सड़कों की हालत काफी खराब है। लंबे समय से सीवरेज लाइन डाली जाएगी उसके बाद काम होगा कहा जा रहा है, लेकिन कब काम नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।- पुष्कर लाल माली ने बताया कि घाटी पर और अन्य जगहों पर नालियों पूरी तरह से टूटी हुई है। इनका काम 15-20 वर्ष से नहीं हुआ है। पानी रिसकर घरों की नीवों को खराब कर रहा है।

- कमलेश रावल ने बताया कि घाटी पर पनघट की आवश्यकता है। कई बार पानी की सप्लाई नहीं होने और गंदे पानी की सप्लाई के दौरान लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ता है।

- अर्जुनलाल माली ने बताया कि सौ फीट रोड से टेकरी तक यातायात दबाव काफी बढ़ गया है। सड़क के लिए जगह छोड़ी हुई है, लेकिन काम नहीं किया जा रहा।

- धनराज माली ने बताया कि वार्ड में कहीं भी कोना दिखता है तो लोग उसे कचरा डालने की जगह बना देते हैं। इन जगहों की सफाई करके लोगों को कचरा नहीं डालने के लिए पाबंद किया जाए।

- पन्नालाल माली ने बताया कि पानी कम दबाव से, कम समय के लिए और गंदा आ रहा है। दो दिन में एक बार सप्लाई होती है तो कम से कम दो घंटे तो होनी चाहिए।

- शिवराम नागदा ने कहा कि टेकरी चौराहे पर बारिश का पानी एकत्रित होकर आसपास के घरों में घुसता है। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए।

- श्यामसुंदर गुर्जर ने बताया कि 2001 के बाद क्षेत्र की गई गलियों में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ है। इससे सड़कें और नालियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र, लाइब्रेरी, पार्क आदि की भी आवश्यकता है।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में भगवानलाल माली, कैलाश गुर्जर, मनोज कपूर, धनराज नागदा, वरदी बाई आदि वार्डवासी भी मौजूद रहे।