
मेरा शहर-मेरा मुद्दा : वार्ड 9 : दो माह से खुले पड़े हैं नालियों के ढक्कन, सड़कों की हालत खराब,मेरा शहर-मेरा मुद्दा : वार्ड 9 : दो माह से खुले पड़े हैं नालियों के ढक्कन, सड़कों की हालत खराब
उदयपुर. संकड़ी गलियों में बरसाती पानी की निकासी सही नहीं होने से नीचले क्षेत्रों के घरों में पानी भरता है। इसके साथ ही दो माह पूर्व सफाई के नाम पर नालियों के ढक्कन हटाए गए थे, जो अब तक नहीं लगाए गए हैं। इधर 15 सालों से सड़कों का काम नहीं हुआ है। ये समस्याएं वार्ड-9 के बाशिंदों ने राजस्थान पत्रिका के मेरा शहर, मेरा मुद्दा कार्यक्रम के दौरान बताई।
ये कहा लोगों ने
- पुष्पादेवी वाघेला ने बताया कि सड़कों की सफाई कुछ दिन के अंतराल में हो रही है। लेकिन नालियों की सफाई नियमित नहीं होती। ऐसे में कई बार ये पूरी भर जाती है।
- नीतू गोयल ने बताया कि वार्ड में जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। सज्जननगर ए ब्लॉक में काफी कुत्ते हैं। जो रात होते ही लोगों पर लपकने लगते हैं।
- मधु जैन ने बताया कि वार्ड में बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तेज बारिश के दौरान नीचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुसता है।
- मांगी बाई सेन ने बताया कि मनोकामेश्वर मंदिर के पास सीवरेज का टैंक बना हुआ है। सफाईकर्मी और लोग यहां कचरा डालते हैं। इस खाली जगह पर सुविधाघर या स्नानघर बनाया जाए।
- बबीता चावला ने बताया कि वार्ड में 15 साल पहले सीसी रोड बनाए गए थे। जो पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुके हैं। आसपास के क्षेत्रों में डामरीकरण होता है, लेकिन यहां सड़क नहीं बनाई जाती।
- हेमंत सोनी ने बताया कि वार्ड में नालियों के ढक्कन दो माह पूर्व हटाए गए थे। जो अब तक नहीं लगाए गए हैं। स्कूल वैन और कचरा लेने वाला वाहन भी दूर खड़ा रहता है।
- हेमा सोनी ने बताया कि मंदिर के बाहर एक माह से पनघट बंद पड़ा हुआ है। रोड लाइटें आए दिन बंद रहती है। इससे रात को आने-जाने में परेशानी होती है।
- हेमंत सोनी ने बताया कि वार्ड में बिछाई गई नई सीवरेज लाइन काफी ऊपर डाली गई है। इससे कई घरों के कनेक्शन नीचे रह गए हैं। ऐसे में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रेमदेवी, सोना बाई, ज्योति सोनी, ललिता सोनी, रानी, लक्ष्मीदेवी गहलोत, दिनेश सिंह राठौड़, प्रवीण वाघेला, दीपक सेन, मुकेश माथुर, संतोष शर्मा, लोकेश गोठवाल, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Jul 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
