18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो ऑनलाइन मिल जाएगा ‘ईमानदारी’ का ठप्पा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की साइट से ले सकेंगे ऑनलाइन शपथ

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
ONLINE PLEDGE

...तो ऑनलाइन मिल जाएगा ‘ईमानदारी’ का ठप्पा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की साइट से ले सकेंगे ऑनलाइन शपथ

गेट के नि:शुल्क आवेदन के साथ अब फ्री कोचिंग सुविधा भी, सीएटीई महाविद्यालय की इंजीनियर्स को लेकर पहल भुवनेश पंड्या/ उदयपुर . अब कोई भी व्यक्ति सीधे केन्द्रीय सतर्कता आयोग से खुद की ईमानदारी का ठप्पा लगवा सकता है। इसके लिए आयोग आपको ईमानदारी की प्रतिज्ञा लेने का प्रमाण-पत्र भी जारी करेगा। इसके लिए यह प्रमाणित कराने की जरूरत नहीं है कि आवेदक वाकई ईमानदार है। महज यह प्रतिज्ञा ‘ना भ्रष्टाचार करेंगे ना होने देंगे’ दिलवा कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।

फिलहाल केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की साइट से ऑनलाइन प्रतिज्ञा की शुरुआत की है। इसके लिए आवेदन निकाला गया और यह प्रतिज्ञा कैसे लेनी है और इसके लिए क्या किया जाना है, का ब्योरा दिया गया। आयोग ने ‘भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ अभियान’ को लेकर यह नवाचार किया है जिसे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का नाम दिया गया है।

READ MORE : गेट के नि:शुल्क आवेदन के साथ अब फ्री कोचिंग सुविधा भी, सीएटीई महाविद्यालय की इंजीनियर्स को लेकर पहल

यह है प्रक्रिया

सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के लिए दो श्रेणी दे रखी है। पहली श्रेणी एक नागरिक के रूप में है तो दूसरी एक संगठन के रूप। आवेदन के दौरान तीन चरणों में प्रतिज्ञा लेनी होगी। पहले बुनियादी विवरण दर्ज करना होगा। प्रतिज्ञा की भाषा चुननी होगी, इसके बाद पढक़र प्रतिज्ञा लेनी होगी।

- पहले अपना नाम दर्ज करना होगा।
- लिखना होगा।

- पहचान पत्र का उल्लेख या नम्बर दर्ज करना होगा, इसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी व अन्य जोडक़र इसका अंक लिखना होगा।
- जन्म तिथि व पिनकोड लिखना होगा।

- राज्य, जिला, मेल और मोबाइल नम्बर लिखना होगा।
- जैसे ही भाषा चयन के लिए आगे बढ़ेंगे तो प्रतिज्ञा लिखी हुई मिलेगी। प्रतिज्ञा पढऩे के बाद आगे बढऩे पर मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दर्ज करते ही ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

- प्रमाण पत्र बकायदा केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सचिव नीलम साहनी के हस्ताक्षर से जारी हो रहा है।

-