21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात पुलिस की छापेमारी से मच गया हड़कम्प

अम्बामाता थाना क्षेत्र में कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
आधी रात पुलिस की छापेमारी से मच गया हड़कम्प

आधी रात पुलिस की छापेमारी से मच गया हड़कम्प

पुलिस ने अम्बामाता थाना क्षेत्र में शनिवार को आधी रात कार्रवाई करते हुए चार हुक्का बार पर छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में हुक्का, नशे का सामान बरामद किया गया। बार संचालक और हुक्का पीते युवकों को हिरातस में लिया गया। कार्रवाई को लेकर शहरभर में हलचल मच गई। सूचना पर देखते ही देखते कई हुक्काबार खारी हो गए। कार्रवाई के दौरान भी हुक्का बार में मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि सीओ वेस्ट तपेंद्र मीणा और सीओ इस्ट शिप्रा राजावत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। अम्बामाता थाना क्षेत्र के कुराबड़ हिल्स, उदयपुर हाइट्स, ब्रह्मा कैफे और लेक हवेली नामक जगहों पर छापेमारी की गई। यहां से बड़ी मात्रा में हुक्का और नशे का सामान जब्त किया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ देर रात तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान डीएसटी इंचार्ज लीलाराम और उनकी टीम की भी मौजूदगी रही।

इसी तरह की कार्रवाई करीब दो माह पहले भी की गई थी। उस दरमियान भी चार होटलों में हुक्का बार और अवैध शराब परोसने को लेकर केस बनाए गए थे। ऐसी ही एक कार्रवाई करीब 20 दिन पहले प्रतापनगर थाना क्षेत्र में भी की गई थी। गौरतलब है कि शहर में नशे के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस की ओर से समय—समय पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि नशे के चलते कई युवा अपराध में लिप्त हो रहे हैं। ऐसे में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी अपराध बढ़ रहा है।