
,,
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. कोरोना महामारी के चलते संक्रमण से अपनोंं की सुरक्षा के लिए भटेवर में एक प्रवासी दंपती ने तीन बेटियों के साथ अपने आप को खेत पर बने बाड़े में स्वेच्छा से क्वाॅॅॅॅॅॅॅरंटीन कर दिया। खेत बायपास चौराहे के समीप होने से सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैंं जिससे उनको कोई खतरा नहींं है। मुम्बई से भटेवर लौटे प्रवासी गोपीलाल खारोल, भंवरी देवी ने अपनी बेटियों ज्योति, ट्विंकल, काव्या खारोल के साथ बाड़े में 14 दिनों के लिए क्वाॅॅॅॅॅॅॅरंटीन कर दिया। परिवार के लोगोंं ने खाने-पीने, रहने-सोने से लगाकर तमाम व्यवस्था बाड़े में ही कर दी। बाड़े में सुरक्षा का लेकर भी सम्पूर्ण व्यवस्था है और खतरे जैसी भी कोई स्थिति नहींं है। भटेवर लौटे प्रवासी गोपीलाल खारोल ने बताया कि मुम्बई से पत्नी और बेटियों के साथ उदयपुर होते हुए भटेवर पहुंचा। सरकारी कार्मिकों के जांच करने आने पर घर-परिवार की सुरक्षा के लिए सभी ने घर के बजाय बाड़े में रहने की इच्छा व्यक्त की। इस पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रामसिंह यादव द्वारा स्क्रीनिंग व जांच में पूर्ण रूप से फिट होने पर सरपंच हेमन्त अहीर, निगराणी दल के वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र चपलोत ने क्वारन्टीन की प्रक्रिया कर खेत पर नाेेटिस चस्पांं किए।
Updated on:
02 Jun 2020 04:49 pm
Published on:
02 Jun 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
