scriptमिहिर ने इतना वजन उठाया कि हाथ आया सोना | Mihir and Jagpreet Singh win gold medal | Patrika News

मिहिर ने इतना वजन उठाया कि हाथ आया सोना

locationउदयपुरPublished: Dec 29, 2018 01:54:56 am

Submitted by:

Pankaj

राजस्थान सीनियर महिला-पुरुष भारोत्तोलन चैम्पियनशिप

Mihir and Jagpreet Singh win gold medal
पंकज वैष्णव. उदयपुर. 50वीं राजस्थान सीनियर महिला-पुरूष भारोतोलन चैम्पियनशिप शुक्रवार को गुरु गोविन्दसिंह सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शुरू हुई। प्रतियोगिता में 23 जिलों के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उदयपुर के मिहिर सोनी और हनुमानगढ़ के जगप्रीतसिंह ने अलग-अलग भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते।
उदयपुर जिला वेट लिफ्टिंग संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत, विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीमाली, राज्य भारोतोलन संघ सचिव रतनलाल शर्मा, विनोद साहू, मदनलाल सालवी, जनजाति खेल अधिकारी अमृतलाल कल्याणी थे। व अध्यक्षता शिववर्धन ने की। संचालन चन्देश सोनी ने किया।
ये रहे परिणाम
जिला भारोत्तोलन संघ सचिव कमलेश शर्मा ने बताया कि पहले दिन पुरूष वर्ग के 55 किलोग्राम भार वर्ग में हनुमानगढ़ के जगप्रीतसिंह ने स्नेच में 80 किलो, क्लीन एण्ड जर्क में 100 किलोग्राम भार उठाकर 180 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में जालौर के दलपत कुमार ने स्नेच में 76 और क्लीन एण्ड जर्क में 95 किलोग्राम भार उठाकर कुल 171 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता। जयपुर के राजेश कुमार ने 74 किलोग्राम स्नेच और 90 किलोग्राम क्लीन एण्ड जर्क में भार उठाकर कुल 164 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
इन्होंने मारी बाजी
पुरूष वर्ग के 61 किलोग्राम भारवर्ग में उदयपुर के मीहिर सोनी ने स्नेच में 95 किलोग्राम और क्लीन एण्ड जर्क में 123 किलोग्राम भार उठाकर कुल 218 किलोग्राम वजन उठाकर उदयपुर के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। इसी भार वर्ग में चुरू के सचिन ने स्नेच में 98 किलोग्राम और क्लीन एण्ड जर्क में 120 किलोग्राम भार उठाकर कुल 218 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता। गंगानगर के शाहरूख खान ने 85 किलोग्राम स्नेच और 108 किलोग्राम क्लीन एण्ड जर्क में भार उठाकर कुल 193 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो