
उदयपुर के इस बॉयज हॉस्टल के हैं ऐसे हाल कि बच्चे ये काम करने पर हो रहे हैं मजबूर
मदनसिंह राणावत/झाड़ोल . तहसीलदार ने उपखण्ड क्षेत्र के ओगणा में अम्बेडकर बालक छात्रावास का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थी बुरे हाल में रहने को मजबूर मिले। कई तरह की अनियमियता मिली, वहीं वार्डन भी मौके से नदारद था। छात्रावास के बच्चे काफी परेशान हैं।
गंदगी से परेशान बच्चे खुले में जाते हैं शौच
तहसीलदार मनसुख डामोर मंगलवार को अचानक अम्बेडकर छात्रावास पहुंचे। शौचालय में गंदगी का अम्बार मिला था। नियमित सफाई नहीं की जा रही थी। बालक पास ही खुले जंगल में शौच कर रहे थे। बाथरूम में पानी नहीं था। वार्डन भी छात्रावास में नहीं था।
बच्चों ने कहा कभी कभार ही आता है वार्डन
बच्चों ने बताया कि वार्डन कभी कभार छात्रावास में आकर चले जाते हैं। सरकार की योजना के अनुसार बच्चों को कोचिंग भी नहीं कराई जा रही है। बालकों के आवास कक्ष, भोजनशाला की स्थिति देखी, जिसमें भी अनियमियता मिली। तहसीलदार ने उच्चाधिकारी और सम्बंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी है।
Published on:
19 Dec 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
