
मिशन लिसा: हाई रिस्क रोगियों का सर्वे ‘लिसा मोबाइल एप’ से
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. अब मिशन लिसा के तहत जो हाई रिस्क रोगी है, उनका सर्वे लिसा मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। सभी जिलो में कोविड-19 के हाई रिस्क ग्रुप व्यक्तियों की पहचान करते हुए इस एप के माध्यम से सर्वे व स्क्रीनिंग की जाएगी। इसे लेकर हर जिले में प्रशिक्षण हो चुके हैं। इसमें जिले में चिकित्सा प्रभारियों व सर्वेक्षकों जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम शामिल किया गया है। सभी िजलों की ओर से 10 जुलाई से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लिसा एप के माध्यम से कोविड 19 के हाई रिस्क ग्रुप वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए सर्वे व स्क्रीनिंग करवाने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं।
-----
सभी को सिक्रेट कोड लिसा एप से सर्वे व स्क्रीनिंग के लिए प्रत्येक यूजर को अपने-अपने क्षेत्र का गुप्त कोड डालना होगा, जिसे प्रत्येक जिले को भेजा जा रहा है, जिला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों जिसमें ब्लॉक, पीएचसी व सीएचसी पर इन गु प्त कोड को अग्रेषित करते हुए सभी क्षेत्रों में सर्वे व स्क्रीनिंग आयोजित करवानी होगी। चिकित्सा एवं स् वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। -------
सरकार की मंशा के अनुरूप हमने हाई रिस्क रोगियों को लेकर जो लिसा मोबाइल एप है इसके माध्यम से कार्य शुरू कर दिया है। हाई रिस्क रोगियों की पूर्व पहचान करने के बाद इनकी सुरक्षा का घेरा मजबूत होगा।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर
Published on:
23 Jul 2020 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
