11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विधायक बोले, पुलिस ईमानदारी से जनता की सुरक्षा करे

नयागांव में पुलिस चौकी का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
विधायक बोले, पुलिस ईमानदारी से जनता की सुरक्षा करे

विधायक बोले, पुलिस ईमानदारी से जनता की सुरक्षा करे

नयागांव (उदयपुर). पुलिस ईमानदारी से जनता की सुरक्षा करें। लोगो की सुरक्षा करना प्रथम कर्तव्य है। साथ ही आरोपियों को बख्शा नहीं जाए और लोगों को बिना गलती के परेशान नहीं करें। यह बात विधायक डॉ. दयाराम परमार ने शुक्रवार को उपखणड खेरवाड़ा के नयागांव में नव सृजित पुलिस चौकी के उद्घाटन समारोह में कही।
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा गणेश मीणा, ग्राम पंचायत नयागांव के सरपंच ईश्वरलाल डामोर, वार्ड पंचों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, वृत्ताधिकारी विक्रमसिंह, विकास अधिकरी नयागांव आरती गुप्ता, जिला परिषद सदस्य विशल्या कोठारी, उप प्रधान लवखुश सालवी थे। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने खेरवाडा उपखण्ड में एक सदर थाना खुलवाने की मांग विधायक से की । समारोह को प्रधान पुष्पा मीणा, सरपंच ईश्वरलाल डामोर, गुणवन्त जैन, पूर्व सरपंच गौतमलाल पटेल, मनसुख लाल डामोर ने भी सम्बोधित किया । समारोह में ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार, श्याम सिंह पुलिस थाना प्रभारी खेरवाड़ा, नागेन्द्र सिंह थानाधिकारी पहाड़ा, कांग्रेस महासचिव मोहनलाल औदिच्य, पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामोर, सरपंच दुर्गा देवी, पूर्व सरपंच रतनलाल डामोर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी, एडवोकेट रमेश अहारी, मोहसीन, रामजी पटेल सही बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अन्त में पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मोहनलाल मेघवाल ने किया। समारोह में नयागांव के जैन समाज द्वारा अतिथियों का माला, शाल तथा साफा पहना कर स्वागत किया तथा समाज की ओर से पुलिस चौकी के लिए एक अलमारी व दो पंखे देने की घोषणा की गई।


80 लाख रुपए से बने कक्षा-कक्षों का सांसद ने किया लोकार्पण
झाड़ोल. उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादला के रमसा योजना में नवनिर्मित ८ कक्षा कक्षों का शुक्रवार को सांसद अर्जुनलाल मीणा द्वारा लोकार्पण किया। इस दौरान जिला प्रमुख ममता पंवार, विधायक बाबुलाल खराड़ी, भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, फलासिया पंचायत समिति के उप प्रधान हकराभाई मीणा, झाड़ोल मण्डल अध्यक्ष निलमराज पुरोहित, फलासिया मण्डल अध्यक्ष भोपालसिंह शक्तावत, महिला मोर्चा के कृष्णा सोनी, शोभा चाम्पावत, लक्ष्मीलाल लोहार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख ममता पंवार ने मादला राउमावि के कमरे की मरम्मत के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की।