
college
उदयपुर .सुखाडिय़ा विवि में विभिन्न संकायों के लिए कॉलेजों ने विद्यार्थियों के प्रवेश की वरीयता सूचियां जारी की हैं, लेकिन विरोध के डर से कोई भी इसे कटऑफ बोलने के लिए तैयार नहीं है। सभी का कहना है कि यदि तय वरीयता सूची के प्रतिशत या पर्सेंटाइल वाला विद्यार्थी नहीं आता है, तो अगले को प्रवेश का मौका जरूर मिलेगा। लॉ कॉलेज में सामान्य वर्ग प्रथम वर्ष बीए-एलएलबी का कटऑफ 91 पर्सेंटाइल रहा है।
प्राचार्य आनन्द पालीवाल ने बताया कि सामान्य वर्ग का अब तक इस वर्ग में 30 अभ्यर्थी आए हैं, जबकि ओबीसी 82.5 पर 15, एससी 59.3 पर 7 और एसटी का 56 परसेन्टाइल है, जबकि इसके लिए 10 अभ्यर्थी आ चुके हैं। 12 से 14 जुलाई तक बीए-एलएलबी के विद्यार्थियों की काउंसलिंग होगी। इसमें 1 से 60 वरीयता अंक वाले सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक 12 जुलाई को, 61 से 120 वाले 13 जुलाई को और 121 से आगे वालों को 14 जुलाई को काउंसलिंग होगी। बीकॉम एलएलबी फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्स में 1 से 60 के 12 जुलाई को और 61 से ऊपर वालों की 13 जुलाई को काउंसलिंग होगी।
पालीवाल ने बताया कि बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया के नियमानुसार 45 सामान्य, 42 ओबीसी और 40 प्रतिशत एससी-एसटी में अनिवार्य है, यदि इससे कम है, तो ऐसे अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं हो पाएगा।
आट्र्स कॉलेज में सरकारी सीटें बढ़ी
कला महाविद्यालय में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कुशलेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष जितेश खटीक, भाग्योदय सोनी के नेतृत्व में भूख हड़ताल के बाद प्रशासन ने उनकी सभी मांगे मान ली गई। बीए प्रथम वर्ष में सरकारी सीट 400 से बढ़ाकर 460 , एमए में सरकारी सीटें 40 से 48 एवं बीए ऑनर्स में सभी विभागों में सरकारी सीटें 20 से बढ़ाकर 25 सीटें कर दी गई। इसके अलावा तत्काल प्रभाव से टीन शेड के निर्माण के आदेश जारी किए गए।
Published on:
11 Jul 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
