12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लू व्हेल के बाद अब ‘मोमो चैलेंज’ गेम की दहशत…मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी चेतावनी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Momo WhatsApp

Blue Whale Game के बाद अब यह मचा रहा है सोशल मीडिया पर तांडव, लोगों के मन में सुसाइड का खौफ

भुवनेश पंड्या/उदयपुर . स्मार्ट फोन पर खतरनाक गेम्स का साया अब तक हटा नहीं है। ब्लू व्हेल गेम्स के खतरनाक नतीजों के बाद अब एक नए गेम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय घबराया हुआ है। मंत्रालय ने सभी उच्च शिक्षा संस्थान, विद्यालयों और निजी शिक्षण संस्थानों को चेताया कि एक और खेल ‘मोमो चैलेन्ज’ खतरनाक है, सभी बच्चों को इस खेल से दूर रखा जाए।मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री राजेश सिंह सोलंकी ने 6 सितम्बर को यह आदेश जारी किया है कि यह खेल खतरनाक है, इससे सावधान रहे। इससे पूर्व मंत्रालय के वैज्ञानिक व सायबर लॉ निदेशक वीके द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस खेल से सावधान रहने के लिए 30 अगस्त को एडवाइजरी जारी की थी। इससे एक दिन पहले 29 अगस्त को इलैक्ट्रानिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के गु्रप कॉर्डिनेटर व सीनियर डायरेक्टर राकेश माहेश्वरी ने एमएचआरडी को पत्र लिख चेताया था।

यह है मोमो चैलेंज

चैलेंज खेल पहले फेसबुक पर शुरू हुआ, जहां लोगों को एक अनजान आदमी से अनजान नंबर के जरिए संवाद करने को कहा गया। ऐसी खबरें हैं कि इस गेम का लिंक वॉट्सएप के जरिए प्रसारित हो रहा है। अगस्त में अर्जेंटीना में इस चैलेंज से पहली मौत का मामला सामने आया था, वहां 12 साल की एक लडक़ी ने अपने टास्क को फोन पर फिल्माया और इसके बाद आत्महत्या कर ली। अर्जेंटीना पुलिस ने इसके बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों की मॉनिटरिंग करने को कहा।

खतरनाक फीचर वाली है गुडिय़ा
मोमो एक पॉप्युलर सोशल मीडिया अकाउंट है, जो वॉट्सएप, फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक पर है। इसमें एक गुडिय़ा की तस्वीर है जिसकी बड़ी आंखें हैं जिसके खतरनाक फीचर हैं। इसके जरिए बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। जो कोई भी एक बार इसकी चपेट में आया, उसको मोमो अकाउंट के जरिए चुनौतियों की एक सीरीज मिलती है। गेम प्लेयर को इसे पूरा करना होता है ताकि वह मोमो से मिल सके। इनमें ज्यादातर टास्क हिंसक होते हैं और आखिरी में आत्महत्या तक ले जाते हैं। यदि कोई बीच में टास्क पूरा करने से मना करता है, तो मोमो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देता है। इस चैलेंज में जिस बड़ी आंखों वाली औरत का इस्तेमाल किया गया है जिसे एक जापानी आर्टिस्ट ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इसे मिदोरी हयाशी ने तैयार किया है।

READ MORE : जलझूलनी एकादशी : शाही लवाजमे के साथ उदयपुर में आज निकलेगी ठाकुरजी की सवारी

घातक साबित हो चुका है ब्लू व्हेल

इंटरनेट और एप्स के इस दौर में करीब एक वर्ष पूर्व एक सुसाइड कराने वाला गेम ब्लू व्हेल सामने आया था, इसमें मुंबई के बच्चे मनप्रीत को अपना शिकार बना लिया। 14 वर्षीय इस छात्र ने कथित तौर पर इस गेम को खेलकर 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इसी प्रकार ब्रिटेन की 15 वर्षीय एक छात्रा यूलिया और 16 वर्षीय छात्रा वेरोनिका ने भी अपार्टमेंट की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इस खेल में ऐसे-ऐसे टास्क दिए जाते थे जो बच्चों को मौत की ओर ले जाते थे।