8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Daughter Kidnapping News, : मां ने करवाया बेटी का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

कई बार नाकाबंदी तोड़ी आरोपियों ने, सड़क पर पत्थर डाले तब रोकी गाड़ी

2 min read
Google source verification
Mother got daughter kidnapped, accused arrested

मां ने करवाया बेटी का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर जिले के बावलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपनी बेटी का अपहरण कराया। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी पकड़े गए और बेटी को भी छुड़ा लिया।
बावलवाडा थानाधिकारी हेमन्त अहारी ने बताया कि बरौठी भीलान में एक गाडी में कुछ लोग बार-बार चक्कर लगाने के बाद पूजा (18) पत्नी ईश्वरलाल गरासिया को जबरन गाडी में डालकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस हरकत में आई। इस दौरान नाकाबंदी की गई लेकिन आरोपी बावलवाडा थाने के सामने नाकाबंदी तोड़ कर भाग निकले। बावलवाडा़ पुलिस ने गाडी़ का पीछा किया। भाणदा पुलिस चौकी पर रोड पर पत्थर डाल दिए। यहां भी आरोपी गाडी़ को पत्थरों पर चढा़कर भाग निकले। थानाधिकारी ने इसकी सूचना ऋषभदेव डिप्टी डूंगरसिंह को दी। उन्होंने खेरवाड़ा सीआई साबीर खान से महुदरा पुल पर नाकाबंदी करवाई। वहां पुलिस ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर गाडी़ को रोका और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि पूजा की मां ने ही अपने कुछ साथियों के साथ उसका अपहरण कराया किया है।
पुलिस ने इस मामले में मनोहर लाल सेन, यशवन्त तेली निवासी राणी खेडा़ तहसील निम्बाहेडा, सोनु मेघवाल निवासी सावा थाना शम्भुपुरा चित्तौडग़ढ, देवीलाल जाट निवासी धनोरा थाना निम्बाहेडा, कंकु पत्नी स्व.बालुदास वैरागी निवासी परमेश्वरपुरा थाना मंगलवाड को गिरफ्तार किया है।
जमीनी विवाद के चलते महिला को पत्थरों से किया घायल
गोगुंदा. सायरा थाना क्षेत्र के ढिकोडा गांव में जमीनी विवाद के चलते पांच से छह लोगों ने एक महिला को पत्थर फेंक घायल कर दिया। महिला ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में बताया की ढिकोड़ा गांव निवासी डाली बाई पत्नी जगदीश लाल जोशी का एक मकान को लेकर रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है। शनिवार को वह मकान के बाहर खड़ी थी तभी शंकरलाल, नाना लाल, मांगीलाल, व सुशीला, हेमा, गणेशी, ,बाबू बाई ने मिलकर गाली गलौच करते हुए पत्थरों से हमला कर दिया। उसके सिर सहित पूरे शरीर पर चोटें आई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग