20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद किरोड़ी मीणा उदयपुर पहुंचे, खेरवाड़ा क्षेत्र के दौरें पर जाएंगे

डूंगरपुर उपद्रव मामले में पीडि़तों से मिलेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
किरोड़ीलाल मीणा

किरोड़ीलाल मीणा

उदयपुर. सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रविवार रात को उदयपुर पहुंचे। वे कोटा से यहां आए और सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। मीणा से मिलने कार्यकर्ता भी पहुंचे। वे सोमवार को खेरवाड़ा, ऋषभदेव और डूंगरपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए उपद्रव को लेकर पीडि़तों से मिलेंगे और प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

गृह सचिव भी आज खेरवाड़ा में
जिले के खेरवाड़ा कस्बे में गत दिनों राजमार्ग जाम करने और हिंसा के प्रकरण की जांच राज्य सरकार के निर्णय अनुसार प्रदेश के गृह सचिव द्वारा की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि गत 24 से 26 सितंबर 2020 को डूंगरपुर व उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में प्रदर्शनकारियों के उग्र होने से राश्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध करने, पत्थरबाजी व हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग की घटना की जांच गृह संचिव करेंगे। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि इस संबंध में कोई भी प्रत्यक्षदर्शी या आमजन जो इस घटना के संबंध में जानकारी, बयान या साक्ष्य रखता हो वो 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से पंचायत समिति खेरवाड़ा में उपस्थित होकर गृह सचिव को प्रस्तुत कर सकता है।

अगस्त में वन विभाग को पता था इको सेंसेटिव जोन में प्लानिंग कट रही लेकिन मौन रहा विभाग...

पुजारी को जलाने पर कटारिया बोले राजस्थान में दिनोंदिन बिगड़ रही है कानून व्यवस्था