12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : सौन्दर्य और अभिनय का जलवा बिखेरेंगी युवा प्रतिभाएं..मॉडलिंग, टीवी और फिल्म जगत की सेलिब्रिटीज आएंगी

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
mrs. beauty of rajasthan

video : सौन्दर्य और अभिनय का जलवा बिखेरेंगी युवा प्रतिभाएं..मॉडलिंग, टीवी और फिल्म जगत की सेलिब्रिटीज आएंगी

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर. लेकसिटी सहित राज्य और देश की कई प्रतिभाओं को मॉडलिंग सहित टीवी और फिल्म का मंच मुहैया करवाने के प्रयोजन से एपेक्स एएमआई संस्था की ओर से 4 दिवसीय आयोजन का आगाज रविवार को सौ फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में हुआ। एपेक्स निदेशक गोपाल गायरी ने बताया कि मिस्टर एंड मिस मॉडल ऑफ इंडिया के टेलेन्ट राउण्ड के साथ ही मिसेज ब्यूटी ऑफ राजस्थान के सीजन-2 में युवा प्रतिभाओं ने आयोजकों सहित निर्णायकों का दिल जीत लिया। इसकी अगली कडी में सोमवार को प्रतिभागियों का ग्रूमिंग एवं योगा सेशन के साथ आउटडोर पोर्ट फोलियो शूट किया जाएगा। इसी तरह, 27 नवम्बर को डॉ. स्वीटी छाबड़ा प्रतिभागियों को फिट एंड फाइन रहने के गुर सिखाएंगी। ग्रांड फिनाले कार्यक्रम 28 नवम्बर को अशोका पैलेस ग्रीन में होगा। इसकी डिजायनर जयपुर की दिव्या भटनागर होगी। इसमें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न राउण्ड के अलावा ग्रूूमिंग , टेलेन्ट व एथेनिक राउण्ड की मार्किंग के आधार पर विनर घोषित किया जायेगा। आयोजन में उत्तराखंड, ओडिशा, कर्नाटक, दिल्ली, अजमेर, कोटा, जयपुर, गुजरात सहित अन्य शहरों की प्रतिभाएं भागीदार बनेंगी। इनका आकर्षण अलग रंगत देगा इस आयोजन में सेलिब्रिटी के रूप में मॉडल एण्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल वाधवा, सेलिब्रिटी एंकर रूबी टेरर सहित जूरी पैनल में नेशनल ब्यूटी पेजेन्ट आर्गेनाइजर जया हांडा, डॉ. स्मृति गौड़, मिसेज ब्यूटी ऑफ राजस्थान (सीजन फस्र्ट) विनर अंजली भावसार तथा फेमिना मिस इंडिया वेस्ट जोन के ऑफिशियल कोरियोग्राफर विशाल होटला मौजूद रहेंगेे।