
उदयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र के मोहमद फलासिया के घाटा फला में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन पिता और बेटे के बीच कहासुनी होने पर पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह सरपंच प्रकाशचंद्र डूंगरी को मिली। सरपंच ने पुलिस थाना झाड़ोल में घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मौका पर्चा बनाया। उसके बाद मृतक लक्ष्मण का शव झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पर पहुंचाया।
जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया कि सुशीला पत्नी लक्ष्मण डूंगरी ने झाड़ोल पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार रात्रि करीब 11 बजे मेरे पति लक्ष्मण (35) को मेरे ससुर देवा पुत्र कुकिया डूंगरी और देवर पिंटू ने अपने घर बुलाया। जहां दोनों के बीच कहासुनी होने पर मेरे पति लक्ष्मण पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह घटना की सूचना सरपंच प्रकाशचंद्र डूंगरी ने झाड़ोल थाने में दी। सूचना पर एएसआई जगदीशचंद्र मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मौका पर्चा बना कर शव को झाड़ोल सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
25 Oct 2024 10:49 am
Published on:
21 Aug 2024 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
