28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद के बीच बड़ा अपडेट, ये शिकायत लेकर ST-SC के लोग पहुंचे थाने

Bharat Bandh Big Update: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बुलाए बंद का शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है। सभी दुकानें और बाजार बंद हैं। चाय-नाश्ते की दुकानें भी नहीं खुली है।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mandi Close: भारत बंद के तहत बारां जिले की कई दुकानें बंद है वहीं कई जगह टोलिया घूम कर बंद करवा रही है। जिला मुख्यालय पर भी रैली निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी दौरान कई एसटी एससी के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी में व्यापार किया जा रहा है जिसे बंद करवाया जाए।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बुलाए बंद का शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है। सभी दुकानें और बाजार बंद हैं। चाय-नाश्ते की दुकानें भी नहीं खुली है। वहीँ रैली श्रीराम स्टेडियम से शुरू होकर स्टेशन रोड, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, श्रीजी चौक, इंदिरा मार्केट होते हुए दीनदयाल पार्क रोड अंबेडकर सर्किल स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: भारत बंद का खुलकर विरोध करेगा ये समाज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई सहमति

बंद को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के तहत भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाई है। जिसमें सभी थानों से जाप्ता सहित एक आरएसी की कंपनी, अतिरिक्त प्लाटुन, होमगार्ड के जवान और पुलिस कर्मियों की अलग-अलग चौराहों पर तैनाती की गई है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग