7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से कर दी हत्या, बीच बचाव करने आई पत्नी भी घायल

ओगणा थाना क्षेत्र के खाम्बिया स्थित लाख बाड़ली फला की घटना

2 min read
Google source verification

झाड़ोल(उदयपुर). पुलिस थाना ओगणा क्षेत्र के खाम्बिया फला स्थित बाड़ली फला में शनिवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे खाम्बिया के लाख बाड़ली फला निवासी राम सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, बीच बचाव करने आई पत्नी कंकू कुंवर (45) को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। थाना अधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि मृतक रामसिंह के ही परिवार के मान सिंह एवं देवी सिंह के बीच जमीनी विवाद 9 वर्ष से चल रहा था। मामला न्यायालय में भी चल रहा था। जिसमें मृतक के पक्ष में ही फैसला हुआ। इस परिवार से रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

हमला करने से पूर्व आसपास के घरों में बाहर से लगाई कुंडिया

शनिवार देर रात को आरोपियों ने हमला करने के पहले पूरी साजिश रचते हुए रामसिंह के घर के आसपास पड़ोसियों के सभी के बाहर कुंडिया लगा दी। जिससे कोई भी बचाने नहीं आ सके। हमलावरों ने अंदर घुसकर रामसिंह के ऊपर हथियार से हमला किया, उस समय आसपास के पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज भी सुनी, आवाज सुनकर राम सिंह के घर पहुंचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सभी के घरों में बाहर से कुंडिया लगी हुई थी। आसपास के पड़ोसियों ने घर के ऊपर से बाहर निकलकर कुंडिया खोली, उसके बाद राम सिंह के घर पहुंचे। जहां हमलावर वहां से भाग निकले। इसे लेकर पुलिस थाना ओगणा को सूचना दी। थाना अधिकारी अजय राज सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक राम सिंह ने दम तोड़ दिया। इधर, गंभीर घायल पत्नी को गोगुंदा ले जाया गया, जहां से उदयपुर रेफर किया गया।

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

थाना अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची। उस आधार पर भी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने 9 वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका को लेकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस हमलावरों को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग