हमला करने से पूर्व आसपास के घरों में बाहर से लगाई कुंडिया
शनिवार देर रात को आरोपियों ने हमला करने के पहले पूरी साजिश रचते हुए रामसिंह के घर के आसपास पड़ोसियों के सभी के बाहर कुंडिया लगा दी। जिससे कोई भी बचाने नहीं आ सके। हमलावरों ने अंदर घुसकर रामसिंह के ऊपर हथियार से हमला किया, उस समय आसपास के पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज भी सुनी, आवाज सुनकर राम सिंह के घर पहुंचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सभी के घरों में बाहर से कुंडिया लगी हुई थी। आसपास के पड़ोसियों ने घर के ऊपर से बाहर निकलकर कुंडिया खोली, उसके बाद राम सिंह के घर पहुंचे। जहां हमलावर वहां से भाग निकले। इसे लेकर पुलिस थाना ओगणा को सूचना दी। थाना अधिकारी अजय राज सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक राम सिंह ने दम तोड़ दिया। इधर, गंभीर घायल पत्नी को गोगुंदा ले जाया गया, जहां से उदयपुर रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
थाना अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची। उस आधार पर भी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने 9 वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका को लेकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस हमलावरों को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।