
alwar nikay chunav news विधायक थे, पार्षद का चुनाव लड़ते ही औंधे मुंह गिरे
उदयपुर. शहरी सरकार चुनने के लिए लेकसिटी में चुनावी माहौल बना हुआ है। प्रचार-प्रसार को लेकर कुछ निर्दलीय दम लगा रहे हैं तो कुछ वार्डों में दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। इस बीच नए परिसीमन में कुछ विशेष बातें सामने आई है। इनमें मतदाताओं की संख्या को देखें तो सबसे छोटा वार्ड 16 नंबर का है। वहीं सबसे बड़ा वार्ड 46 नंबर है। दोनों ही जगह प्रचार-प्रसार का माहौल देखने लायक है।
वार्ड 16 में पारस स्थित मीरा कला मंदिर से गोवर्धन सागर किनारे सीधे हाथ की ओर वाली कैलाश कॉलोनी की 8 गलियां आती है। इस वार्ड में सबसे कम 1643 मतदाता है। ऐसे में वार्ड में मात्र दो बूथों पर ही वोटिंग होगी। इसी प्रकार शहर का सबसे बड़ा वार्ड 46 नंबर का है। इस वार्ड में आयड़ सुथारवाड़ा, गोपालपुरा, हनुमान चौक, बोहरा गणेश मंदिर, बाहुबली कॉलोनी, सम्राट नगर, शारदा नगर, राजश्री कॉलोनी, गणपति नगर, विनायक नगर, बोहरा गणेश कॉलोनी, उत्तरी सुंदरवास, विद्या विहार कॉलोनी आदि क्षेत्र आते हैं। इस वार्ड में सर्वाधिक 7 हजार 225 मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता छह मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।
दो बूथों पर होगा मतदान
वार्डो का भूगोल परिसीमन में बदला है। वार्ड 16 पहले किशनपोल तक लगता था। वर्तमान में इसकी सीमा में मात्र 1643 मतदाता है। ऐसे में दो बूथों पर मतदान होगा और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा। यहां सीपीआई-एम, भाजपा और कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी खड़े हुए हैं। इस वार्ड से गत बोर्ड में सीपीआईएम का पार्षद चुना गया था। अब नए परिसीमन में त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है।
सबसे बड़े वार्ड में पांच प्रत्याशी
इसी प्रकार वार्ड 46 में कई क्षेत्र नए जुड़े हैं। इससे यह शहर का सबसे बड़ा वार्ड बन गया है। यहां भाजपा, कॉन्ग्रेस के साथ ही तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। इनमें से दो प्रत्याशी भाजपा के बागी है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में इस वार्ड से कौनसा प्रत्याशी बाजी मारता है।
Updated on:
12 Nov 2019 05:47 pm
Published on:
12 Nov 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
