28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unemployment Status: नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल ने जारी किए आंकड़े, जानिए राजस्थान में कितनी है बेरोजगार युवाओं की संख्या

Unemployment In Rajasthan: नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल (एनसीएस) के आंकड़ों में युवाओं की शैक्षणिक योग्यता को लेकर निराशाजनक हालात सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification

उदयपुर। एक ओर जहां देश तकनीक के क्षेत्र में दुनिया में सिरमौर बन रहा है, वहीं नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल (एनसीएस) के आंकड़ों में युवाओं की शैक्षणिक योग्यता को लेकर निराशाजनक हालात सामने आए हैं। फरवरी से जुलाई 2024 तक पोर्टल पर नौकरी के लिए पंजीयन कराने वाले देश के ज्यादातर युवाओं की योग्यता 12वीं तो राजस्थान में 9वीं पास ही है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से बेरोजगारों और नियोक्ताओं के लिए संचालित एनसीएस पोर्टल पर इस अवधि में देशभर के 2 करोड़ 39 लाख 28 हजार 524 लोगों ने पंजीयन कराया है। इनमें राजस्थान से 14 लाख 43 हजार 78 बेरोजगार शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से देखा जाए तो देशभर में पंजीयन कराने वाले सर्वाधिक 62 लाख 59 हजार 458 बेरोजगार 12वीं तक पढ़े लिखे हैं, जबकि राजस्थान से पंजीयन कराने वाले सर्वाधिक 5 लाख 34 हजार 212 युवा मात्र 9वीं पास ही हैं।

क्या कहते हैं उम्र के आंकड़े

देशभर में एनसीएस पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले सर्वाधिक एक करोड़ 9 लाख 92 हजार 743 युवाओं की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच है। राजस्थान से भी इसी उम्र के सर्वाधिक 6 लाख 98 हजार 873 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है।

इससे कम पंजीयन 18 से 24 वर्ष के युवाओं ने कराया है। देशभर में इस उम्र के 69 लाख 94 हजार 243 तो प्रदेश में 4 लाख 83 हजार 794 युवाओं ने सरकार से नौकरी की मांग की है।

बुजुर्ग भी कतार में: देश में युवाओं को ही नहीं, प्रौढ़ और बुजुर्गों को भी रोजगार की दरकार है। देशभर में 55 से 64 वर्ष उम्र के 4 लाख 42 हजार 749 तो राजस्थान में 21 हजार 706 ने एनसीएस पोर्टल पर नौकरी के लिए पंजीयन कराया है। देश में 64 वर्ष से अधिक उम्र के 51 हजार 409 तो प्रदेश में 179 लोगों ने पोर्टल पर नाम दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें : RPSC Recruitment: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 825 पदों पर होगी भर्तियां