8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Recruitment: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 825 पदों पर होगी भर्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 825 पदों पर भर्तियों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान लोक सेवा आयोग आगामी सितंबर से दिसंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यस्त रहेगा। इन परीक्षाओं के माध्यम से 825 पदों पर भर्तियां होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके अलावा समय रहते आरएएस मेंस परीक्षा-2023 का नतीजा निकला तो आगामी दो-तीन माह में साक्षात्कार भी शुरू होंगे।

यह होगी परीक्षाएं

सहा.आचार्य प्रतियोगी परीक्षा- 8 से 12 और 14 से 19 सितंबर (200 पद)

प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा- 27 अक्टूबर (216) विद्यालय परीक्षा

प्राध्यापक विद्यालय परीक्षा- 17 से 21 सितंबर (52 पद)

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा- 28 से 31 दिसंबर (347 पद)

यह भी पढ़ें : राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट प्रक्रिया बंद, डिप्टी CM ने निर्देश किए जारी

यह भी पढ़ें : Rajasthan: ट्रांसफर की चाह लेकर शिक्षामंत्री के पास पहुंचा शिक्षक, दिलावर ने दे दी बड़ी खुशी

जनवरी से अगस्त तक मिली भर्तियां (पद)

जूनियर केमिस्ट- 01
सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)- 1014
डिप्टी जेलर- 23
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर- 45
सहायक अभियोजन अधिकारी- 181
सहायक आचार्य संस्कृत- 200
प्रध्यापक संस्कृत- 52
वरिष्ठ अध्यापक- 347
पुस्तकालय अध्यक्ष द्वितीय श्रेणी- 300
प्रोग्रामर आइटी- 216
विधि रचनाकार- 09
राज्य अभिलेखागार- 45
सहायक सांख्यिकी अधिकारी- 10
उपाचार्य आइटीआइ- 36
सहायक खनिज अभियंता- 24
भूवैज्ञानिक- 32
पीटीआई लाइबेरियन- 40
सहायक निदेशक- 09
कृषि अधिकारी- 25

यह भी पढ़ें : मानसून फिर पकड़ेगा अपनी रफ्तार, राजस्थान के इन जिलों में अति भारी बारिश की आशंका