
राजस्थान लोक सेवा आयोग आगामी सितंबर से दिसंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यस्त रहेगा। इन परीक्षाओं के माध्यम से 825 पदों पर भर्तियां होगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके अलावा समय रहते आरएएस मेंस परीक्षा-2023 का नतीजा निकला तो आगामी दो-तीन माह में साक्षात्कार भी शुरू होंगे।
सहा.आचार्य प्रतियोगी परीक्षा- 8 से 12 और 14 से 19 सितंबर (200 पद)
प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा- 27 अक्टूबर (216) विद्यालय परीक्षा
प्राध्यापक विद्यालय परीक्षा- 17 से 21 सितंबर (52 पद)
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा- 28 से 31 दिसंबर (347 पद)
जूनियर केमिस्ट- 01
सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)- 1014
डिप्टी जेलर- 23
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर- 45
सहायक अभियोजन अधिकारी- 181
सहायक आचार्य संस्कृत- 200
प्रध्यापक संस्कृत- 52
वरिष्ठ अध्यापक- 347
पुस्तकालय अध्यक्ष द्वितीय श्रेणी- 300
प्रोग्रामर आइटी- 216
विधि रचनाकार- 09
राज्य अभिलेखागार- 45
सहायक सांख्यिकी अधिकारी- 10
उपाचार्य आइटीआइ- 36
सहायक खनिज अभियंता- 24
भूवैज्ञानिक- 32
पीटीआई लाइबेरियन- 40
सहायक निदेशक- 09
कृषि अधिकारी- 25
Updated on:
31 Aug 2024 01:23 pm
Published on:
31 Aug 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
