14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरबा रास में थिरके युवा…छात्राओं ने झूमते हुए पारम्परिक वेशभूषा में किया गरबा

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
navratri 2018

गरबा रास में थिरके युवा...छात्राओं ने झूमते हुए पारम्परिक वेशभूषा में किया गरबा

उदयपुर. नवरात्रि की पावन वेला पर धार्मिक स्थलों, सामाजिक एवं परिवार स्तर पर गरबा गीतों पर डांडियों की खनक धर्मप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। भटनागर सभा उदयपुर के तत्ववावधान में हिरण मगरी सेक्टर १४ के भटनागर सभा सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन मंगलवार को डॉ. महिप भटनागर, रवींद्र जालौरी, समाज अध्यक्ष मनोज भटनागर एवं प्रवीण जालौरी की उपस्थिति में हुआ। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान रामगिरि (संयुक्त इकाई ) में नवरात्रि गरबा उत्सव प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में नृत्य में प्रथम स्थान गोविंद व चन्द्रिका तथा द्वितीय स्थान सूरज व नवीन ने प्राप्त किया। इसी प्रकार वेशभूषा में प्रथम स्थान रश्मि व गौरव तथा द्वितीय स्थान उषा सालवी व उषा जिनंगर ने बनाया।भूपाल नोबल्स कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. प्रेम सिंह रावलोत की उपस्थिति में गरबा आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश्वरी राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर प्रतियोगियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ। अवार्ड भी वितरित किए गए। सुराणा परिवार संगठन उदयपुर की ओर से नवरात्रि भक्ति गीत व गरबा महोत्सव मंगलवार को संगठन मंत्री गजेंद्र सुराना, अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सुराणा व सचिव संग्राम सिंह सुराणा की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति की ओर से अशोका पैलेस ग्रीन में गरबा का आयोजन हुआ। बतौर अतिथि ललिता वर्मा, ज्योति टांक एवं अन्य ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

अष्टमी पूजन व रात्रि जागरण
गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में बुधवार को अष्टमी पूजन व रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि मौके पर माता रानी का विशेष शृंगार होगा। सुबह 08 बजे व रात को 11.30 बजे आरती का आयोजन होगा। माताजी की आगल रात्रि 12.15 होगी। रात भर भक्तों के लिए लंगर एवं प्रसादी का आयोजन होगा। इस कड़ी में गुरुवार सुबह ९ बजे शोभायात्रा के साथ आयड़ स्थित गंगा के चौथे पाए गंगु कुण्ड में ज्वार विसर्जन होगा। शोभायात्रा के आगे कालका मित्र मंडल कार्यकर्ता पूरे रास्ते सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।

READ MORE : Rajasthan patrika Dandiya Festival : परम्परागत गीतों और फ्यूजन पर जमकर झूमे शहरवासी...देखें तस्वीरों में

गरबा रास में थिरके युवा
आरके पुरम स्थित द स्कॉलर्स एरिना गल्र्स बीएड महाविद्यालय एवं एक्मे द स्कॉलर्स एरिना डिग्री कॉलेज में नवरात्रि के उपलक्ष्य में 'गरबा रास' का आयोजन हुआ। आगाज मां अम्बे की आरती एवं भजन के साथ हुआ। बीएड की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं एवं डिग्री कॉलेज की कला एवं वाणिज्य संकाय की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने झूमते हुए उत्साह के साथ पारम्परिक वेशभूषा में गरबा प्रतियोगिता में भाग लिया। बतौर अतिथि झमकलाल कुणावत, संस्थान संरक्षक बीएल जैन, प्राचार्य डॉ. लोकेश जैन, प्रधानाचार्या डॉ. शर्मिला जैन, अकादमिक निदेशिका डॉ. माया त्रिवेदी एवं डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सीमा राजपुरोहित एवं अन्य मौजूद थे।