Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना सुरक्षा उपकरण कर रहे 40 से अधिक कर्मचारी काम

कोरोना वायरस के बीच लापरवाही

2 min read
Google source verification
Negligence among corona virus

बिना सुरक्षा उपकरण कर रहे 40 से अधिक कर्मचारी काम

उदयपुर. मावली. मावली जंक्शन से उदयपुर सिटी रेलवे खंड के बीच 40 से अधिक कर्मचारियों के द्वारा मरम्मत बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के करने का मामला सामने आया है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है। तहसील क्षेत्र में आने वाले खेमली से देबारी रेलखंड के बीच इन दिनों मरम्मत की जा रही है। यहां पर रेलवे के 40 से अधिक कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं। एक तरफ सरकार द्वारा जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने एवं आदेशों की पालना के निर्देश दिए हैं। वहीं खेमली से देबारी के बीच चल रहे मरम्मत कार्य खुलेआम सरकारी आदेशों एवं प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रेलखंड पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि करीबन एक सप्ताह से रेलखंड पर मरम्मत कार्य के तहत लाइन के एंकर निकालना, क्लिप सही करना एवं ग्रीसिंग का कार्य जारी है। इस दौरान रोजाना 40 से अधिक कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के यहां पहुंचते है। मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हो रही है।
नहीं है कोई सुरक्षा उपकरण
रेलखंड पर काम कर रहे कर्मचारियों के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं है। वहीं इन कर्मचारियों को रेलवे के द्वारा भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कोरोना जैसी महामारी के बीच ऐसी लापरवाही बरतने से कोई भी बड़ी अनहोनी होने की तीव्र संभावनाएं है। कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन रेलवे प्रशासन एवं अधिकारियों को इस सम्बंध में बताया जा रहा है। मगर, विगत 7 दिन बीतने के बावजूद न तो कर्मचारियों को मास्क दिया गया। साथ ही मौके पर साबुन, सेनेटाईजर तो दूर उनके पीने तक की पानी की व्यवस्था भी नहीं है। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया है तथा प्रशासन से कोरोना जैसी महामारी के बीच सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने की मांग की है।
काम छोड़कर भाग गया ठेकेदार
रेलखंड पर बिना सुरक्षा उपकरण काम रहे रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेल लाईन पर मेंंटेनेंस कार्य के लिए टेंडर होते है। इसमें ठेकेदार द्वारा पूरा मेंटेनेंस कार्य अपने मजदूरों द्वारा करवाया जाता है। मगर, कुछ ही समय पहले ठेकेदार काम छोड़ भाग गया। इसके बाद से यह काम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों के निर्देश पर किया जा रहा है। बता दें, मौके पर अधिकारी भी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचते हैं,
लेकिन बिना सुरक्षा उपकरण काम कर रहे कर्मचारियों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। इस पर कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। इसके बाद यह काम कर्मचारियों से करवाया जा रहा है।
पॉजिटिव आने पर भी नहीं हो रहे जागरूक
2 दिन पूर्व ही मावली के थामला गांव में युवक के पॉजिटिव होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से थामला क्षेत्रभर में निषेधाज्ञा लगा दी गई। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।
कोरोना पॉजिटिव आने पर भी रेलवे के अधिकारी जागरूक नहीं हो रहे हैं। रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था करने के लिए गुहार लगाई है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग