scriptउदयपुर में गुलाबचंद कटारिया के लिए नया सिरदर्द! | New headach for Gulabchand Kataria in Udaipur | Patrika News

उदयपुर में गुलाबचंद कटारिया के लिए नया सिरदर्द!

locationउदयपुरPublished: Oct 18, 2018 12:17:10 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

www.patrika.com/rajasthan-news

meeting

उदयपुर में गुलाबचंद कटारिया के लिए नया सिरदर्द!

उदयपुर. रणकपुर में भाजपा के मंथन में उदयपुर शहर विधानसभा से गुलाबचंद कटारिया का ही नाम तय होने की संभावना को देखते हुए भैरोंसिंह शेखावत मंच ने तय किया है कि कटारिया के समक्ष अब अपना प्रत्याशी उतारेगा। प्रत्याशी का चयन कोर कमेटी की बैठक में किया जाएगा। कटारिया का खुलकर विरोध करने वाले इस मंच ने अब विधायक रणधीर सिंह भींडर को साथ लेकर प्रत्याशी उतारने की बात कहकर कटारिया का सिरदर्द बढ़ा दिया है। कटारिया से नाराज नेताओं को जहां पार्टी प्रयास कर रही है वहीं इस तरह इस नई घोषणा ने चिंता बढ़ा दी है। भाजपा नेता भले ही इसका कोई असर नहीं माने लेकिन वे ये तो मान रहे है माहौल जरूर खराब होता है। मंच के पदाधिकारियों की बुधवार रात को हुई बैठक में जनता सेना के मुखिया और वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर भी शामिल हुए। मंच के मुख्य समन्वयक मांगीलाल जोशी, मार्गदर्शक दलपत सुराणा और विधायक भींडर के बीच सुराणा के निवास पर बैठक हुई। बैठक में कटारिया के सामने प्रत्याशी उतारने पर चर्चा हुई और यह तय किया गया कि शेखावत मंच और जनता सेना की सहमति से प्रत्याशी तय किया जाए। मंच की कोर कमेटी की बैठक २० अक्टूबर को तय की गई जिसमें प्रत्याशी के नाम पर मंथन किया जाएगा। जोशी और विधायक भींडर ने मंच के नेता रोशनलाल जैन, पूर्व उप सभापति वीरेंद्र बापना और किरणचन्द लसोड़ से भी बात की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो