
pm narendra modi
जीएसटी: अच्छा व सरल
जीएसटी पर प्रधानमंत्री ने सभी कलक्टर से कहा कि अपने जिले में व्यापारियों को समझाए कि वह अच्छा व सरल है। हर व्यापारी जीएसटी के तहत पंजीकृत हो। वे अपने जिले में खरीद के लिए सरकारी ई-मार्केट प्लस का लाभ लें।
तय करे जिले को कहां देखना चाहते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक परिवार, प्रत्येक संगठन को कुछ लक्ष्यों को लक्षित करने के लिए कह रही है, जिन्हें 2022 तक पूरा करना चाहिए। उन्होंने सभी आईएएस से कहा कि उन्हें उनके जिलों के प्रतिनिधियों के तौर पर अब तय करना होगा कि वे अपने जिलों को कहां देखना चाहते है। 2022 तक क्या कमियों को दूर किया जाना चाहिए और क्या सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
पिछड़े जिलों में करें विकास
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ जिले हमेशा बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं में हमेशा पीछे रहे हैं। वहां सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों में सुधार होगा तभी इस देश के समग्र विकास के मानकों को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने सभी कलक्टर को जिले के बुद्धिजीवियों, स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों से सहायता प्राप्त करने के लिए एक दृष्टि दस्तावेज तैयार करने तथा 15 अगस्त से पहले अपने जिले के लिए संकल्प दस्तावेज की मांग करने के लिए कहा। इस संकल्प दस्तावेज में उद्देश्य शामिल
होने चाहिए।
Published on:
10 Aug 2017 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
