26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू इंडिया मंथन पर मोदी बोले कलक्टर दूरदराज इलाकों में जाकर वास्तविकता जानें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशभर के आईएएस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रूबरू होते हुए न्यू इंडिया मंथन पर बात की।

2 min read
Google source verification

image

Mohammed Iliyas

Aug 10, 2017

Modi

pm narendra modi

उदयपुर
. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशभर के आईएएस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रूबरू होते हुए न्यू इंडिया मंथन पर बात की। उन्होंने सभी कलक्टर्स से कहा कि वे पूरी पारदर्शिता से काम करते हुए गरीबों की मदद कर उनकी हर समस्या का समाधान करें। उन्होंने दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी स्थिति की हकीकत जानने के लिए स्वयं कलक्टर को वहां जाने का आग्रह भी किया।
उदयपुर
में भी एनआईसी नेटवर्क वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में जिला कलक्टर विष्णुचंद मल्लिक के साथ एडीएम प्रधानमंत्री की वीसी में शामिल हुए। वहीं राज्य स्तर पर चीफ सेकट्री **** सभी आईएस अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक कलक्टर जितना अधिक क्षेत्र का दौरा करेगा, उतना ही उस क्षेत्र का विकास व भला होगा।

जीएसटी: अच्छा व सरल


जीएसटी पर प्रधानमंत्री ने सभी कलक्टर से कहा कि अपने जिले में व्यापारियों को समझाए कि वह अच्छा व सरल है। हर व्यापारी जीएसटी के तहत पंजीकृत हो। वे अपने जिले में खरीद के लिए सरकारी ई-मार्केट प्लस का लाभ लें।

तय करे जिले को कहां देखना चाहते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक परिवार, प्रत्येक संगठन को कुछ लक्ष्यों को लक्षित करने के लिए कह रही है, जिन्हें 2022 तक पूरा करना चाहिए। उन्होंने सभी आईएएस से कहा कि उन्हें उनके जिलों के प्रतिनिधियों के तौर पर अब तय करना होगा कि वे अपने जिलों को कहां देखना चाहते है। 2022 तक क्या कमियों को दूर किया जाना चाहिए और क्या सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

पिछड़े जिलों में करें विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ जिले हमेशा बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं में हमेशा पीछे रहे हैं। वहां सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों में सुधार होगा तभी इस देश के समग्र विकास के मानकों को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने सभी कलक्टर को जिले के बुद्धिजीवियों, स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों से सहायता प्राप्त करने के लिए एक दृष्टि दस्तावेज तैयार करने तथा 15 अगस्त से पहले अपने जिले के लिए संकल्प दस्तावेज की मांग करने के लिए कहा। इस संकल्प दस्तावेज में उद्देश्य शामिल
होने चाहिए।